Holi 2019: भांग पीने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है हैंगओवर

20 मार्च को होलिका दहन के बाद 21 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. देश के कोने-कोने में होली की तैयारियां जोरों शोरों से जारी हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृन्दावन और ब्रज में होली की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी है...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

20 मार्च को होलिका दहन के बाद 21 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. देश के कोने-कोने में होली की तैयारियां जोरों शोरों से जारी हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृन्दावन और ब्रज में होली की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी है. चारों ओर होली की तैयारियां और उसका उत्साह देखने लायक है. भांग और होली के त्योहार दोनों का साथ चोली दामन का साथ है. होली के दिन लोग ठंडाई न पिएं ऐसा हो ही नहीं सकता.

भांग के बीना होली का त्योहार अधूरा है. बहुत से लोग मौज मस्ती में इतनी ज्यादा भांग पी लेते हैं कि उन्हें होश नहीं रहता. नशें की हालत में लोग कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि होश आने के बाद उन्हें बहुत ही शर्मिंदगी महसूस होती है. अगर आप बिना भांग के होली नहीं मनाते तो आइए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिससे आप भांग के हैंगओवर से बच जाएंगे

यह भी पढ़ें: Holi 2019: चेहरे की खूबसूरती को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं होली के रंग, ऐसे करें त्वचा की देखभाल

कभी भी किसी अनजानी जगह पर भांग न पिएं और तभी पिएं जब आपके साथ आपका परिवार का कोई सदस्य या आपका कोई दोस्त हो. भांग पीने के बाद होश नहीं रहता और इसे पीने के बाद नींद भी बहुत आती है. ऐसे में अनजान जगह पर आपके साथ कोई भी हादसा हो सकता है.

भांग के प्रोडक्ट सोच समझकर खरीदें, ऐसे बहुत से दुकानदार हैं जो भांग का नशा बढ़ाने के लिए उसमें मिलावट कर देते हैं. जिसे खाने के बाद कई गुना नशा बढ़ जाता हैं और इंसान को किसी चीज का होश नहीं रहता.

अगर आपने पहले कभी भांग नहीं पिया है तो इसे पीने की गलती बिलकुल भी न करें. इसका नशा सिगरेट, तंबाखू या शराब से भी कई गुनाह ज्यादा होता है.

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि भांग वाली लस्सी खाली पेट न लें, खाली पेट भांग का असर ज्यादा होता है.

अगर आपको अस्थमा, हार्ट, हाईबीपी या ब्रेन की कोई बीमारी हैं तो भूलकर भी भांग न पिएं. इसका आपकी बीमारी पर बुरा असर पड़ सकता हैं.

हमेशा इस बात खा ध्यान रखें कि भांग के साथ शराब न पिएं, भांग पीने के बाद कोई भी पेनकिलर न खाएं ऐसा करने पर आपकी बॉडी पर बुरा असर पड़ सकता हैं.

भांग का नशा जल्दी नहीं उतरता है और जब उतरता है तो हैंगओवर छोड़कर जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपको हैंगओवर न हो तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.

Share Now

\