Vishwakarma Puja 2020 Wishes & Messages: विश्वकर्मा पूजा के पावन मौके पर ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं

विश्वकर्मा भगवान एक हिंदू देवता और शिल्पकार हैं. उन्हें स्वयंभू और दुनिया का निर्माता कहा जाता है. उन्होंने द्वारका जैसी सुंदर और पवित्र नगरी का निर्माण किया जहां भगवान श्री कृष्ण ने अपने आखिरी वक्त तक शासन किया. विश्वकर्मा जी ने पांडवों की माया सभा और देवताओं के लिए कई शक्तिशाली हथियारों का भी निर्माण किया.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

Vishwakarma Puja 2020 Wishes & Messages: इस विश्व के सबसे पहले इंजीनियर और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan Vishwkarma) की पूजा उत्सव आज (16 सितंबर 2020) पूरे देश में मनाया जा रहा है. विश्वकर्मा भगवान एक हिंदू देवता और शिल्पकार थे. उन्हें स्वयंभू और दुनिया का निर्माता कहा जाता है. उन्होंने द्वारका जैसी सुंदर और पवित्र नगरी का निर्माण किया जहां भगवान श्री कृष्ण ने अपने आखिरी वक्त तक शासन किया. विश्वकर्मा जी ने पांडवों की माया सभा और देवताओं के लिए कई शक्तिशाली हथियारों का भी निर्माण किया इसलिए उन्हें ऋग्वेद में दिव्य बढ़ई भी कहा गया है. इनको निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. आज विश्वकर्मा जयंती या विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने पर व्यवसाय और रोजगार में तरक्की मिलती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला वास्तुकार एवं इंजीनियर कहा जाता है.

विश्वकर्मा पूजा मुख्य रूप से कारखानों और औद्योगिक क्षेत्रों में मनाया जाता है. विश्वकर्मा पूजा के दिन इंजीनियरिंग और वास्तु समुदाय द्वारा, बल्कि कारीगरों, शिल्पकारों, यांत्रिकी, स्मिथ, वेल्डर, औद्योगिक श्रमिकों, कारखाने के श्रमिकों और अन्य लोगों द्वारा अपने हथियारों की पूजा की जाती है और इस त्योहार को धूम धाम से मनाया जाता है. इस दौरान लोग भगवान विश्वकर्मा से बेहतर भविष्य और सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं.

भगवान विश्वकर्मा को स्थापत्य का देवता भी कहा जाता है, इसलिए विश्वकर्मा पूजा के दिन वर्कर्स और कारखाने के मालिक विभिन्न मशीनों के सुचारू संचालन के लिए भी प्रार्थना करते हैं. विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश्वकर्मा पूजा के दिन व्हाट्सऐप, फेसबुक, जीआईएफ, ग्रीटिंग्स कार्ड् के जरिए ये टेक्स्ट मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु;

चरण कमल धरी ध्यान;

श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण;

दीजे दया निधान.

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का

उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

हर दुखियारे की विपदा दूर करो

हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो,

ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले

मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले.

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

तुम हो विश्व के पालन करता

हमारे हो तुम दुख हरता

हर पल नाम तुम्हारा जपते हम

हर मुश्किल को दूर करते तुम

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा;

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा;

श्री अरु विश्वकर्मा माहि;

विज्ञानी कहें अंतर नाही.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2019: क्यों कहते हैं विश्वकर्मा जी को ब्रह्माण्ड का पहला इंजीनियर एवं वास्तुशास्त्री, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

इस दिन कारखाने और ऑफिस में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाती है और डेढ़ दिन बाद उनका विसर्जन कर दिया जाता है. हम आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपको आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने के काम जरूर आएंगे.

Share Now

\