फरवरी महीने के पहले हफ्ते में पूरे देशभर में प्यार का मौसम छाया हुआ हैं, वैलेंटाइन (Valentine's Day) वीक की शुरआत जो हो चुकी हैं. इस प्यारभरे हप्ते की शुरआत रोज डे (Rose Day) से आज यानी 7 फरवरी से हो चुकी हैं. इस दिन कपल्स एक दुसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते है. कपल्स ही नहीं बल्कि करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य या फिर ऑफिस में काम करने वाले सदस्य को भी फूलों का गुलदस्ता याफिर गुलाब का फूल देकर अपने दिल के जज्बात को बयान करते है. वैसे तो कई रंगों के गुलाब होते हैं और उन सभी का अलग-अलग महत्व है. वहीं गुलाब का हर रंग अलग-अलग भावनाओं का प्रतीक होता है. लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतिक होता है, जिसे कपल्स एक दुसरे को देकर अपने प्यार को गुलाब के फूल से सजाते हैं. वहीं पीला रंग गुलाब का गुलाब दोस्ती का प्रतीक हैं, जिसे देकर अपने दोस्त के प्रति प्यार की भावनाओं को व्यक्त करते है. सफेद गुलाब को पवित्रता और शांति का प्रतीक माना जाता है. गुलाबी रंग का गुलाब उसे दिया जाता है जो आपको प्रेरणा देता है. इसलिए रोज डे के मौके पर आप सिर्फ आप अपने प्यार का इजहार सिर्फ अपनी प्रेमिका के साथ ही करें, आप अपने दोस्त, परिवार और अपनी टीचर को भी गुलाब देकर उनका शुक्रगुजार कर सकते है.
हालांकि वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी रोज डे के मौके पर भले ही आप अपने चाहनेवालों से दूर है और वो आपसे मिल नहीं सकते, भले ही आप गुलाब के फूल अपने पार्टनर को नहीं दे सकते, लेकिन रोज डे के ये शानदार हिंदी शायरी, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, शुभकामना संदेश, वॉलपेपर्स, शायरी, एसएमएस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स सोशल मीडिया के जरिए भेजकर उनसे अपनी भावनाएं व्यक्त तो कर रही सकते हैं. यह भी पढ़े: Happy Rose Day 2021 Greetings: हैप्पी रोज डे! इन प्यारे हिंदी Quotes, WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Images से इस दिन को बनाएं स्पेशल
व्हाट्सएप स्टेटस: हुस्न और खुशबू का शबाब हो तुम ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम..!! तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां मे, तमाम हसीनो मे लाजवाब हो तुम!
व्हाट्सएप मैसेज आपके प्रियजनों के लिए : बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया. हैप्पी रोज डे.
प्यारभरी शायरी: टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बीता हुआ पल यादें दे जाता है, हर शख्स का अपना अदाज होता हैं, कोई जिन्दगी मे प्यार तो,कोई प्यार मे जिन्दगी दे जाता हैं. हैप्पी रोज डे.
प्यारभरी शायरी: आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूं, हां मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं. हैप्पी रोज डे.
व्हाट्सएप स्टेटस: तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूं, क्या खुबसूरत सा उपहार दूं, कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो ले आते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं. हैप्पी रोज डे!
व्हाट्सएप स्टेटस: होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का, शायद नजर से वो बात बन जाए, इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का,शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए. रोज डे की शुभकामनाएं
रोज डे की शुभकामनाएं : जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन, मेरी जिंदगी का एक खूबसूरत गुलाब हो तुम. हैप्पी रोज डे
गौरतलब है कि रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ प्यार का यह सप्ताह खत्म होता है. वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन कपल्स के लिए बेहद खास माना जाता है और अपने प्यार को पार्टनर से जाहिर करने के लिए वो इस वीक के हर दिन को सेलिब्रेट करते हैं. इस रोज डे के मौके पर हम आपसे जरुर कहना चाहेंगे गुलाब का फूल देकर आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है.