Lucky Colours for Year 2021: नए साल में ये रंग आपके लिए रहेंगे लकी, अपने पोशाक और घरों में कर सकते है शामिल
नववर्ष के स्वागत की हर ओर तैयारियां हो रही हैं. सन 2020 के कोरोना महामारी की दहशत के कारण पूरी दुनिया में उदासी, थकान, गंभीर और भय के रंग ही नजर आये. अभी से अभी हम इनसे उबरे नहीं हैं. ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि नया साल 2021 उनके जीवन में खुशहाली के रंग बिखेरेगा.
Lucky Color of the Year 2021: आज साल 2020 का आखिरी दिन है. नववर्ष के स्वागत की हर ओर तैयारियां हो रही हैं. सन 2020 के कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की दहशत के कारण पूरी दुनिया में उदासी, थकान, गंभीर और भय के रंग ही नजर आये. अभी से अभी हम इनसे उबरे नहीं हैं. ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि नया साल 2021 उनके जीवन में खुशहाली के रंग बिखेरेगा. दरअसल हर रंग का अपना मनोविज्ञान या अपनी व्याख्या होती है, जो इस बात को दर्शाता है कि रंग किसी व्यक्ति विशेष के मूड को कैसे और किस हद तक प्रभावित करते हैं. हर व्यक्ति के लिए कुछ लकी कलर्स होते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि नववर्ष 2021 के लिए लकी कलर्स क्या है तो यहां उन सात रंगों से आपका परिचय करवा रहे हैं.
* लाल रंग- धन एवं समृद्धी का प्रतीक:
लाल रंग अमूमन प्यार अथवा क्रोध के रूप में जाना जाता है. लेकिन यह रंग धन और समृद्धी का भी प्रतीक होता है. चीनी नववर्ष में लाल रंग को बहुत शुभ माना जाता है. हर साज-सज्जा में भी लाल रंग का इस्तेमाल आवश्यक रूप से किया जाता है. यद्यपि लाल रंग शक्ति और धन को आकर्षित करने के लिए कहा जाता है. मान्यता है कि दुकानों एवं होटल्स के अंदरूनी हिस्से में इस्तेमाल लाल रंग ग्राहकों को आकर्षित करता है.
* ग्रीन यानी हरा रंग- खुशियों एवं उपचार के लिएः
आप जब हरियाली के बीच घिरे होते हैं तो क्या आप खुद को खुशहाल और ताजा-तरीन महसूस नहीं करते? भिन्न-भिन्न रंगों पर ऐसे ही सिद्धांत लागू होते हैं. जैसे हम कहते हैं कि प्रकृति में उपचार निहित होता है, उसी तरह हरा रंग व्यक्ति में सकारात्मक भावनाएं एवं खुशहाली दर्शाता है. ये खुशियां आप घर के अंदर लगे इन्डोर प्लांट में पानी का छींटा मारकर महसूस कर सकते हैं.
* सिल्वर कलरः अवसरों के लिए
वर्तमान में चांदी सबसे कीमती धातुओं में एक माना जाता है. हमारे कुछ लोककथाओं में इसका वर्णन बुराई से सुरक्षा के लिए किया गया है. सिल्वर कलर विश्वास, शुद्धता और नये व अच्छे मौकों का प्रतीक भी माना जाता है. नये साल की पूर्व संध्या पर आप स्वयं को चांदी के रंगों के बीच रखें अथवा चांदी के आभूषण पहनें तो आप खुद की राह में बेहतर अवसर एवं सकारात्मक नजरिये को महसूस करेंगे.
* पीला रंगः आशा एवं उम्मीदों का प्रतीक
पीला इतना जीवंत रंग होता है कि यह हंसमुखता को आकर्षित करता है. वर्ष 2020 के इस मोड़ पर हर व्यक्ति खुशहाली और अगले साल से तमाम उम्मीदों के लिए तरस रहा है. पीला रंग पहनने से व्यक्ति खुद में न केवल सकारात्मकता महसूस करता है बल्कि अधिक मुस्कान और बातचीत के लिए प्रेरित होता है. यह पॉजिटिविटी का भी प्रतीक है.
* पैंटोन रंग- लचीलापन और आशा का प्रतीकः
नववर्ष 2021 में अल्टिमेट ग्रे और वाइब्रेंट येलो इल्यूमिनेटिंग सबसे चर्चित रंग रहने वाले हैं. दरअसल अमेरिकी कलर कंपनी पैनटोन हर साल बेस्ट शेड्स चुनती है, जो पूरे साल न सिर्फ फैशन में बल्कि आर्किटेक्चर, होम फर्निशिंग, इंडस्ट्रियल डिजाइन्स आदि में भी इस्तेमाल किए जाते हैं. पैनटोन के रंग हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड्स और बहुत बेहतर सिलेक्शन प्रोसेस से चुने जाते हैं. इन्हें आप लाइफस्टाइल कलर्स कह सकते हैं.
* सफेद रंग- नई शुरुआत के लिए:
चांदी जैसी खूबी सफेद रंग में भी निहित होती है. सफेद रंग को भी प्रकाश और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. कुछ संस्कृतियों में सफेद रंग अंतिम संस्कार से जुड़ा है, तो कुछ संस्कृतियों में सफेद रंग को पवित्रता का प्रतीक मानते हुए नववधु को पहनाया. वर्तमान में विशेषकर 2020 के बाद कोरोना की दहशत को दूर करने के लिए हम सभी को एक नए शुरुआत की जरूरत है.
* नीला रंग- शांति के लिएः
शांति को आकर्षित करने के लिए नये साल की पूर्व संध्या के समय घरों के सामने नीली मोमबत्ती या नीले रंग के प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए. नीले रंग का इस्तेमाल बुरी नजरों या बुरी शक्तियों से बचाने के लिए भी किया जाता है. बहुत सी जगहों पर नीला रंग मित्रता को आकर्षित करने के लिए भी किया जाता है, इसीलिए इसे शांति का रंग कहा जाता है.
इस तरह ये सात रंग हैं जो विशिष्ठ गुणों के प्रतीक होते हैं, चूंकि हम सभी को नववर्ष 2021 में पॉजिटिविटी की जरूरत है, इसलिए आइये देखें कि आप इन रंगों का इस्तेमाल अपने पोशाक, अपने घरों, कार्य स्थलों में कैसे शामिल कर सकते हैं.