Happy New Year 2021: नए साल का स्वागत बेहतरीन सेक्स पोजीशन के साथ करें! जानें क्या हैं 5 आनंददायक सेक्स पोजीशन?

नए साल की पूर्व संध्या में अपनी खूबसूरत पार्टनर के साथ रात गुजारना किसी भी कपल के लिए भरपूर आनंद देने वाला साबित हो सकता है, और अगर वाईन के साथ स्वादिष्ट फूड का साथ हो तो रात और भी हसीन हो जाती है.

सेक्स

नए साल की पूर्व संध्या में अपनी खूबसूरत पार्टनर के साथ रात गुजारना किसी भी कपल के लिए भरपूर आनंद देने वाला साबित हो सकता है, और अगर वाईन के साथ स्वादिष्ट फूड का साथ हो तो रात और भी हसीन हो जाती है. एक रोमांटिक फिल्म का आनंद लेते हुए कुछ चुनिंदा आनंददायक सेक्स पोजीशन के साथ नववर्ष 2022 को यादगार बनायें. ध्यान रहे कि ये सेक्स पोजीशन आपको दैहिक आनंद ही नहीं दिलाते बल्कि आपके रिश्तों को भी प्रगाढ़ एवं संवेदनशील बनाते हैं, तो आइये जानते हैं, इस रात को ज्यादा हसीन बनाने वाले पांच पोजीशन क्या हैं.

काउगर्ल पोजीशन (Cowgirl position)

यह सेक्स की ऐसी पोजीशन है, जो पुरुष की तुलना में महिला पार्टनर को ज्यादा आनंद दिलाती है, वह अपने तरीके से एक्साइट हो सकती है. इसके लिए महिला अपने पुरुष पार्टनर के ऊपर लेटती है. इस पोजीशन में वह स्वतंत्र होकर सेक्स करती हैं. इस पोजीशन में सब कुछ महिला के हाथ में होता है. वह अपनी गति को स्वेच्छा से नियंत्रित करते हुए जल्दी या देर से ऑर्गेज्म प्राप्त कर सकती है.

चम्मच की स्थिति (Spoon position)

यह सेक्स की बहुत आनंददायक स्थिति होती है, जब पार्टनर सेक्स के दौरान एक-दूसरे का सामना करते हैं. बेडरूम में सेक्स का आनंद लेने के लिए स्पूनिंग पोजीशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इस पोजीशन में सेक्स करने के लिए आपको और आपकी पार्टनर के साथ एक ही पोजीशन में लेटना होता है. महिला पार्टनर पुरुष के आगे होती है, जबकि पुरुष पार्टनर महिला पार्टनर को बाहों में भरकर पीछे से सेक्स करता है. आपने जी-स्पॉट के बारे में सुना होगा. यह योनि के सामने की दीवार के ऊपर स्थित ऊतक का एक स्पंजी छोटा पैच होता है. इस क्षेत्र को ही आपको टारगेट करके उत्तेजित करना होता है.

69 स्थिति (69 position)

वाइन, फूड और 69 की सेक्स पोजीशन नववर्ष की पूर्व संध्या को एक्साइट करने का बेहतरीन तरीका हो सकता है. इस पोजीशन में पुरुष या महिला पार्टनर में से कोई एक पहले लेट जाएगा. उसके बाद दूसरा पार्टनर उसके ऊपर यानी पार्टनर के प्राइवेट पार्ट की ओर मुंह करके लेटेगा. इस तरह दोनों पार्टनर के मुंह के सामने एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट होंगे. यह आनंददायक स्थित होती है क्योंकि इसमें मुख मैथुन भी शामिल है, जो संभोग से पहले फोरप्ले की तरह काम करता है. यद्यपि इस आसन को करते समय ध्यान रखें कि एक दूसरे को चोट ना पहुंचे. यह भी पढ़ें : What Does Your Man Think After You Have Sex With Him: आपके साथ सेक्स के बाद आपका पुरुष क्या सोचता है?

कुर्सी पर बैठकर (On a chair position)

बेड पर सेक्स करते-करते बोर हो गये हों तो आप कुर्सी पर भी सेक्स का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए पहले पुरुष पार्टनर चेयर पर बैठे, अब महिला पार्टनर अपने दोनों पैरों को फैलाकर पुरुष की गोद में इस तरह बैठे कि दोनों के चेहरे आमने सामने हों. इस पोजीशन में पुरुष महिला के ब्रेस्ट पर किस कर सकता है, दोनों लिप-किस भी कर सकते हैं. इसके बाद दोनों ओरल सेक्स का आनंद ले सकते हैं. सेक्स करते समय पुरुष महिला पार्टनर को ब्लोजॉब के लिए प्रेरित करे तो दोनों को भरपूर आनंद प्राप्त होगा.

खड़े रहकर (Standing position)

खड़े रहकर सेक्स करने के भी कई तरीके हैं. इसके लिए आप बेडरूम की दीवार का सहारा ले सकते हैं. इस पोजीशन का आनंद लेने के लिए जल्दबाजी उचित नहीं होती. थोड़ा सा झुककर अपनी पेल्विस को पार्टनर के पेल्विस के समानांतर लाते हुए सेक्स करें. यह पोजीशन आपको देर तक आनंद देने वाला साबित हो सकता है.

Share Now

\