गूगल ने डूडल बनाकर Steve Ervin को किया याद, जानें क्रोकोडाइल हंटर से जुड़ी ये रोचक बातें

गूगल शुक्रवार को दुनियाभर में क्रोकोडाइल हंटर के नाम से मशहूर हुए स्टीव इरविन का जन्मदिन मना रहा है. स्टीव इरविन खासतौर पर मगरमच्छों को पकड़ने के लिए पर जाने जाते थे. गूगल ने उन्हें याद करते हुए खास अंदाज में उन्हें डूडल पेश किया है. गूगल ने डूडल में स्टीव को मगरमच्छ पकड़े हुए दिखाया है.

गूगल ने डूडल बनाकर Steve Ervin को किया याद (Photo Credits-Google)

गूगल शुक्रवार को दुनियाभर में क्रोकोडाइल हंटर (Crocodile Hunter) के नाम से मशहूर हुए स्टीव इरविन (Steve Ervin) का जन्मदिन मना रहा है. स्टीव इरविन खासतौर पर मगरमच्छों को पकड़ने के लिए जाने जाते थे. गूगल ने उन्हें याद करते हुए खास अंदाज में उन्हें डूडल पेश किया है. गूगल ने डूडल में स्टीव को मगरमच्छ पकड़े हुए दिखाया है. 22 फरवरी स्टीव के जन्मदिन के दिन गूगल ने एक स्पेशल एनिमेटड पिक्चर स्टोरी वाला डूडल बनाया है जिसमें इरविन की जिंदगी के हर पहलू को दिखाया गया है. इन अलग-अलग स्लाइड्स में उनका जानवरों के प्रति उनके लगाव और परिवार के प्रति प्रेम को दिखाया गया है.

पहली और मुख्य स्लाइड में इरविन हाथ में क्रोकोडाइल लिए जंगल में खड़े नजर आते हैं वहीं उसके बाद की स्लाइड्स में उन्हें एक क्रोकोडाइल हंटर, एक ट्रेनर और अगली स्लाइड में अलग-अलग जानवरों को प्यार करते दिखाया गया है. इसके बाद की स्लाइड में वो अपने परिवार के साथ नजर आते हैं जबकि आखिरी स्लाइड में इरविन के जू की तस्वीर नजर आती है.

मगरमच्छ और खतरनाक मछलियों को पालने के शौकीन थे 

स्टीव ने कभी भी जानवरों का विशेषज्ञ बनने के लिए कोई पढ़ाई नहीं की. उन्होंने अपने आप को खुद एक विशेषज्ञ बनाया है. उन्होंने जानवरों के साथ इतना वक्त बिताया कि वह उनकी रग रग से वाखिफ हो गए. माना जाता है कि सभी जानवरों में मगरमच्छ उनके सबसे पसंदीदा थे. अपने पिता से ही उन्होंने मगरमच्छ पकड़ना और उन्हें संभालना सीखा. इसके बाद तो उनका वह सफर शुरू हुआ जिसने उन्हें दुनियाभर में मशहूर बना दिया. कहते हैं कि स्टीव मगरमच्छों को अपने किसी पालतू जानवर की तरह रखते थे. इतना ही नहीं कई जानलेवा मछलियों के साथ भी वह ऐसा ही किया करते थे.

स्टीव मगरमच्छ के लिए इतने दीवाने थे कि उन्होंने अपना हनीमून भी उन्ही के साथ बिताया. दरअसल स्टीव अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर थे. वहां दोनों ने सोचा क्यों न स्टीव और उनके मगरमच्छ प्रेम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई जाए. उन्होंने आगे ऐसा ही किया. वह डॉक्यूमेंट्री में स्टीव मगरमच्छ के साथ ऐसे खेलते नजर आए. डिस्कवरी, नेशनल जियोग्राफिक और एनिमल प्लैनेट जैसे चैनलों पर छाए रहने वाले 44 वर्षीय स्टीव को 'क्रोकोडाइल हंटर' या 'क्रोकोडाइल डंडी' जैसे कई नामों से जाना जाता था. स्टीव इरविन की मौत एक दुर्घटना में हुई थी.

मछली के कारण हुई मौत 

स्टीव ने वन्य जंतुओं के कल्याण और उनके प्रति लोगों की दुर्भावना को दूर करने की दिशा में बहुत काम किया था और उन्होंने मगरमच्छों, सांपों और अन्य कई जंतुओं पर बेहतरीन फिल्मे भी बनाई थी. स्टीव की मृत्यु साल 2006 में एक दुर्घटना में हुई थी. बड़े-बड़े मगरमच्छों को आसानी से काबू में करने वाले स्टीव को एक स्टिंगरे नाम की एक जहरीली मछली ने काट लिया. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में ग्रेट बैरियर रीफ इलाके में यह हादसा हुआ. उनकी मृत्यु समुद्र के भीतर शूटिंग करने के दौरान हुई.

Share Now

\