Lucky Fruits for 2021: यह 10 फल सेहत के साथ सौभाग्य के लिए भी माने जाते हैं शुभ प्रतीक, जानें इनकी खासियत
फल (Photo Credits: Facebook)

Top 10 Good Luck and Healthy Fruits: ताजे-मीठे फल सेहत और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इनका नियमित सेवन करने से तमाम किस्म के विटामिन्स तो प्राप्त होते ही हैं, साथ ही शरीर का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि तरबूज, संतरा,व आम से लेकर अन्नानास जैसे दस फलों का सेवन करने से घर-परिवार में सकारात्मकता के साथ सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइये जानें किन फलों में क्या खासियत होती है.

सेब: एक फल के तौर पर सेब के पौष्टिक गुणों से सभी वाकिफ हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि यह सेहत के सौभाग्य भी लाता है. इसलिए नये साल के दिन लोग अपने घरों में सेब जरूर लाते हैं, ताकि उनके घर में पूरे साल सुख, सौभाग्य और शांति बनी रहे.

अंगूरः पूर्वी प्रदेशों में मान्यता है कि आधी रात के समय 12 अंगूर खाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसलिए वहां अधिकांश लोग नववर्ष की पूर्व संध्या के बाद आधी रात के समय 12 अंगूर के फल अवश्य खाते हैं, ताकि उनका दुर्भाग्य सौभाग्य में परिवर्तित हो जाए.

यह भी पढ़ें: New Year 2021 Resolutions: किसने शुरू की थी न्यू ईयर रेजोल्यूशन की परंपरा? जानें दुनिया भर में प्रचलित इस ट्रेडिशन का इतिहास और महत्व

एवोकाडो: कुछ जगहों पर एवोकाडो फल को अच्छी किस्मत और समृद्धि वाला फल माना जाता है. नये वर्ष पर किस्मत आजमाने के लिए एवोकाडो का सेवन कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

आमः आम एक मौसमी फल है और इसे फलों का राजा भी कहा जाता है. यद्यपि यह फल सर्दी के दिनों उपलब्ध नहीं होता. ऐसे में लोग इसके मीठे स्वाद को याद करते हैं. इसका यह गुण सकारात्मकता का प्रतीक है. मीठे पके आम भी धन के रंग का प्रतिनिधित्व करती है.

अनारः लाल रंग के अनार को सौभाग्यदायक फल माना जाता है. प्राचीनकाल से ही लाल पका अनार युवावस्था, प्रजनन क्षमता और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय रहा है. नववर्ष के दिन इस फल का सेवन करने से घर में समृद्धी आती है.

संतराः चीनी परंपरा में संतरा को धन के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि नये साल में ताजा-पीला संतरा खाने से घर में धन और वैभव आता है.

नींबूः नींबू को औषधीय गुणों वाला माना जाता है. इसका नियमित सेवन करने से जहां शरीर की पाचन क्षमता मजबूत होती है, वहीं घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश भी होता है. नववर्ष के पहले दिन नींबू का किसी न किसी रूप में सेवन करने से घर-परिवार में नकारात्मक शक्तियों प्रवेश नहीं करतीं.

तरबूजः बहुत से लोग तरबूज का सेवन इसलिए नहीं करते क्योंकि इसमें बहुतायत मात्रा में बीज होते हैं. लेकिन फेंगसुई के अनुसार नये साल की पूर्व संध्या पर लाल तरबूज का सेवन किया जाये तो घर-परिवार पर लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है.

आड़ूः आड़ू फल को दीर्घायु एवं अच्छी सेहत का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही आड़ू औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. यह रक्त संचार को सुचारू करता है. नववर्ष पर इस फल का सेवन करने से भाग्यरेखा प्रबल होती है.

अन्नानासः खट्टा-मीठा अन्नानास भी चीनी परंपरा में अच्छी किस्मत का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नववर्ष के दिन अन्नानास खाने से धन, भाग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.