Close
Search

Eid al-Fitr 2021 Recipe Ideas: शाही मटन बिरयानी से शीर खुरमा तक, इन पारंपरिक लजीज पकवानों के साथ मनाएं ईद का त्योहार

कोविड-19 मामलों में बेहिसाब बढ़ोत्तरी होने के कारण इस साल ईद का जश्न लोग घरों में रहकर सादगी से मनाएंगे. हालांकि घर पर रहकर कुछ लजीज और पारंपरिक व्यंजनों को बनाकर इस त्योहार को परिवार वालों के साथ खास अंदाज में मनाया जा सकता है. वैसे भी ईद का जश्न लजीज पकवानों के बिना अधूरा सा है. आप शाही मटन बिरयानी से लेकर शीर खुरमा तक ईद 2021 के स्पेशल पारंपरिक पकवानों को बना सकते हैं.

खान-पान Anita Ram|
Eid al-Fitr 2021 Recipe Ideas: शाही मटन बिरयानी से शीर खुरमा तक, इन पारंपरिक लजीज पकवानों के साथ मनाएं ईद का त्योहार
ईद 2021 रेसेपी आइडिया (Photo Credits: YouTube)

Best Eid al-Fitr 2021 Recipe Ideas: रमजान (Ramzan) का पाक महीना चल रहा है और दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं. रमजान के महीने में 29 या 30 रोजे रखने के बाद जब चांद का दीदार हो जाता है तो अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है, जिसे ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr) और ईद-अल-फित्र (Eid al-Fitr) भी कहा जाता है. इस साल कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के बीच ईद (Eid) का त्योहार 13 या 14 मई को मनाया जाएगा. हालांकि चांद का दीदार होने के बाद ही तारीख तय की जाएगी.ईद अल-फितर शव्वाल (Shawwal) के महीने में मनाया जाता है, जो इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना है. खुशियों के त्योहार ईद की लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. इस दिन घरों में स्वादिष्ट पकवान (Eid Special Recipe)�� खुरमा तक ईद 2021 के स्पेशल पारंपरिक पकवानों को बना सकते हैं.

खान-पान Anita Ram|
Eid al-Fitr 2021 Recipe Ideas: शाही मटन बिरयानी से शीर खुरमा तक, इन पारंपरिक लजीज पकवानों के साथ मनाएं ईद का त्योहार
ईद 2021 रेसेपी आइडिया (Photo Credits: YouTube)

Best Eid al-Fitr 2021 Recipe Ideas: रमजान (Ramzan) का पाक महीना चल रहा है और दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं. रमजान के महीने में 29 या 30 रोजे रखने के बाद जब चांद का दीदार हो जाता है तो अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है, जिसे ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr) और ईद-अल-फित्र (Eid al-Fitr) भी कहा जाता है. इस साल कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के बीच ईद (Eid) का त्योहार 13 या 14 मई को मनाया जाएगा. हालांकि चांद का दीदार होने के बाद ही तारीख तय की जाएगी.ईद अल-फितर शव्वाल (Shawwal) के महीने में मनाया जाता है, जो इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना है. खुशियों के त्योहार ईद की लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. इस दिन घरों में स्वादिष्ट पकवान (Eid Special Recipe) बनाए जाते है और खाए जाते हैं.

कोविड-19 मामलों में बेहिसाब बढ़ोत्तरी होने के कारण इस साल ईद का जश्न लोग घरों में रहकर सादगी से मनाएंगे. हालांकि घर पर रहकर कुछ लजीज और पारंपरिक व्यंजनों को बनाकर इस त्योहार को परिवार वालों के साथ खास अंदाज में मनाया जा सकता है. वैसे भी ईद का जश्न लजीज पकवानों के बिना अधूरा सा है, लेकिन अगर आप ईद-उल-फितर के मेनू को लेकर भ्रमित हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं शाही मटन बिरयानी से लेकर शीर खुरमा तक ईद 2021 के स्पेशल पारंपरिक पकवानों की लिस्ट, जिन्हें आप अपने घर पर बनाकर इस पर्व का आनंद ले सकते हैं.

1- शाही मटन बिरयानी (Shahi Mutton Biriyani)

2- शीर खुरमा (Sheer Khurma)

3- हलीम (Haleem)

4- फिरनी (Phirni)

5- चिकन कोरमा (Chicken Korma)

गौरतलब है रमजान के महीने में 29वें या 30वें रोजे की शाम जब शव्वाल का चांद नजर आता है तो अगली सुबह ईद का त्योहार मनाया जाता है. ईस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन ईद-उल-फितर मनाया जाता है, जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है, इसलिए इस दिन मीठे पकवान बनाए और खाए जाते हैं. हालांकि कोरोना संकट के बीच आप इस साल भले ही बड़े पैमाने पर दावत का आयोजन नहीं कर सकते हैं, लेकिन ईद स्पेशल पकवानों का आप अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ आनंद जरूर ले सकते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel