Financial Deadline 2024: 01 जनवरी से बदल रहे हैं ये वित्तीय नियम! मुश्किलों से बचने के लिए शीघ्र निपटाएं ये 4 कार्य!

नया वर्ष 2024 के शुरू होने में बस कुछ ही समय शेष रह गये हैं. पहली जनवरी 2024 को जब हम नये वर्ष के उत्साहों और उत्सव सेलिब्रेट कर रहे होंगे, तब केंद्र सरकार कुछ नये वित्तीय नियम लागू कर रही होगी, जिसका सीधा-सीधा असर आपकी जेब पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि आपको ये संभावित नियमों की जानकारी आज ही अवश्य हो जाए, ताकि समय रहते आप नये नियमों के दायित्वों से मुक्ति पाने का हल निकाल सकें.

Financial Deadline 2024

नया वर्ष 2024 के शुरू होने में बस कुछ ही समय शेष रह गये हैं. पहली जनवरी 2024 को जब हम नये वर्ष के उत्साहों और उत्सव सेलिब्रेट कर रहे होंगे, तब केंद्र सरकार कुछ नये वित्तीय नियम लागू कर रही होगी, जिसका सीधा-सीधा असर आपकी जेब पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि आपको ये संभावित नियमों की जानकारी आज ही अवश्य हो जाए, ताकि समय रहते आप नये नियमों के दायित्वों से मुक्ति पाने का हल निकाल सकें. इसके लिए आप किसी सीए से भी मदद ले सकते हैं. आइये जानते हैं, नये साल के पहले दिन से सरकार कौन-कौन से वित्तीय नियम लागू कर रही है.

आयकर रिटर्न फाइलिंग

इनकम टैक्‍स विभाग ने आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 पहले ही घोषित कर चुकी थी, इसके बावजूद बहुत से कर दाताओं ने अभी तक इसी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं. अगर आप भी इन्हीं में एक हैं, तो जान लें कि 31 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ अपडेटेड आईटीआर फाइल करना होगा, वरना पहली जनवरी से ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है. यह भी पढ़ें :Modi Govt blocks URLs of Crypto Firms: सरकार ने Binance समेत 9 क्रिप्टो प्लेटफॉर्म पर कसा शिकंजा, जारी किया PMLA नोटिस

शेयर बाजार में निवेश करना भारी पड़ सकता है

अगर आपने स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया है तो भारतीय विनियामक प्रतिभूति बोर्ड (Securities Regulatory Board of India) द्वारा घोषित डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गई थी. ऐसे में 31 दिसंबर 2023 से पूर्व आप नॉमिनी अवश्य जोड़ें. अगर आप समय रहते ऐसा नहीं करते हैं तो आपका डीमैट अकाउंट फ्रीज हो सकता है. जिसकी वजह से आपको फंड जमा अथवा निकासी करने में मुश्किलें आ सकती हैं

बैंक लॉकर के नियम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट की नवीनीकरण प्रक्रिया (Renewable Process) को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करने का आदेश दिया है. रिन्यूएबल प्रोसेस में लॉकर होल्डर को नए बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करना होगा. गौरतलब है कि यह एग्रीमेंट 01 जनवरी 2024 से लागू हो रहे हैं.

सिम कार्ड

प्राप्त सूचना के अनुसार नए टेलीकॉम बिल के लागू होने के बाद मोबाइल सिम कार्ड के नियमों में बदलाव होंगे। इस नये नियम के तहत अब टेलीकॉम कंपनी के पास ग्राहक कोई भी मैसेज भेजना चाहता है तो उसे पूर्व स्वीकृति लेनी होगी. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से डिजिटल केवाईसी करवाने के लिए भी कहा है. गौरतलब है कि 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदते समय आपको अब समय बायोमेट्रिक के जरिये अपनी डिटेल्स को वेरिफाई करना अनिवार्य होगा.

Share Now

\