World Meteorological Day 2022 Images: आज दुनिया भर में विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया (World Meteorological Day) जा रहा है. हर साल 23 मार्च को मनाए जाने वाले इस खास दिवस का मकसद लोगों को मौसम विज्ञान और इसमें हो रहे बदलावों से रूबरू कराना है. विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाने में विश्व मौसम संगठन (World Meteorological Organization) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस दिन दुनिया के तमाम देशों में विशेष कार्यक्रमों और बैठकों का आयोजन किया जाता है, जिसमें वैज्ञानिक मौसम को लेकर अपने विचारों और अनुभवों को साझा करते हैं. बता दें कि 23 मार्च सन 1950 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना की गई थी और संस्था के अस्तिव या स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए हर साल 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस मनाया जाता है.
विश्व मौसम विज्ञान दिवस को हर साल एक नई थीम के साथ मनाया जाता है और पूरे साल उस थीम के अनुसार काम किया जाता है. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम तो आयोजित किए ही जाते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. ऐसे में आप भी इन इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी फोटोज को शेयर करके बधाई दे सकते हैं.
1. हैप्पी वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे
2. हैप्पी वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे
3. हैप्पी वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे
4. हैप्पी वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे
5. हैप्पी वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे
गौरतलब है कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय जिवेना में स्थित है और कुल 191 देश और क्षेत्र इस संगठन के सदस्य हैं. यह संगठन समय-समय पर बाढ, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का अनुमान लगाकर विश्व को आगाह करता है. इसके साथ ही यह पृथ्वी के वायुमंडल की परिस्थिति, व्यवहार और महासागरों के साथ इसके संबंध व मौसम की जानकारी मुहैया कराता है. इन सबका अनुमान लगाने के लिए मौसम पर्यवेक्षक टावरों, मौसम गुब्बारों, रडारों, कृत्रिम उपग्रहों, उच्च क्षमता वाले कंप्यूर्स और अंकगणितीय मॉडल्स की मदद ली जाती है.