World Meteorological Day 2022 Wishes: हर साल 23 मार्च को दुनिया भर में विश्व मौसम विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को मौसम विज्ञान के साथ हो रहे बदलावों के प्रति जागरूक करना है. विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) पर हर साल एक थीम निर्धारित किया जाता है, जिस पर पूरे साल काम होता है. दरअसल, मौसम (Weather) का अनुमान लगाने और उसके असर को जानने के लिए साल 1950 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization) की स्थापना की गई थी. इस संगठन का मुख्यालय स्विटरलैंड के जिनेवा में स्थित है. इस संगठन के कुल 191 देश व क्षेत्र सदस्य हैं. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का उपयोग बाढ़, सूखा और भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदाओं का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन मौसम का अनुमान लगाने का काम करता है, जिससे समय रहते किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. विश्व मौसम विज्ञान दिवस पर लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आप भी इस खास मौके पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- विश्व मौसम विज्ञान दिवस की बधाई
2- हैप्पी विश्व मौसम विज्ञान दिवस
3- विश्व मौसम विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं
4- वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे की बधाई
5- वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल डे की शुभकामनाएं
विश्व मौसम विज्ञान दिवस पर दुनिया भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोगों को उन चीजों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जाता है, जिससे मौसम के मिजाज में बदलाव आता है या फिर प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं. इसके अलावा इस खास अवसर पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में डिबेट और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.