World Hindi Day 2021: हिंदी (Hindi) दुनिया भर में बोली जाने वाली सबसे आम भाषाओं में से एक है. सबसे खास बात तो यह है कि भारत में प्रमुख रूप से बोली जाने वाली हिंदी भाषा केवल भारतीय सीमाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विश्व के कई देशों में भी इसका उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में रहने वाले हिंदी भाषा के प्रेमी इसका जश्न मना सकें, इसलिए हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) मनाया जाता है. दुनिया भर में अंग्रेजी, स्पेनिश, मंदारिन के बाद हिंदी चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. भारत में वैसे तो कई भाषाएं बोली जाती है, लेकिन हिंदी (Hindi) का उपयोग अधिकांश लोग आम बोलचाल के लिए करते हैं और इसे राजभाषा का दर्जा भी प्राप्त है. हिंदी के बिना हर हिंदुस्तानी खुद को अधूरा सा महसूस करता है.
हालांकि हिंदी भाषा से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं, जिनके बारे में अधिकांश लोग नहीं जानते हैं. चलिए विश्व हिंदी दिवस के इस खास अवसर पर जानते हैं हिंदी भाषा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Hindi Language)…
हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य
1- इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि हिंदी भाषा में अंग्रेजी की तरह 'a', 'an' और 'the' जैसा कोई आर्टिकल नहीं है. यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2021 Messages: विश्व हिंदी दिवस की दें सबको बधाई, भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और कोट्स
2- हिंदी भाषा में हर संज्ञा का अपना लिंग होता है, चाहे वह पुल्लिंग हो या स्त्रीलिंग, इसलिए अन्य भाषाओं की तुलना में हिंदी भाषा को सीखना आसान है.
3- हिंदी भाषा के बारे में एक और उल्लेखनीय तथ्य यह है कि प्रत्येक अक्षर या वर्णमाला की अपनी विशिष्ट ध्वनि है. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें उच्चारण के रूप में लिखा जाता है, जिससे इस भाषा को लोग आसानी से समझ पाते हैं.
4- आंकड़ों पर गौर करें तो दुनिया भर में 336 मिलियन लोग बोलचाल के लिए हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं.
5- भारत में 18 करोड़ से अधिक लोगों की मातृभाषा हिंदी है, जबकि 30 करोड़ से अधिक लोग हिंदी का उपयोग सेकेंड लैंग्वेज के तौर पर करते हैं.
6- हिंदी भाषा दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा भी है. मंदारिन, स्पेनिश और अंग्रेजी के बाद हिंदी का इस्तेमाल अधिक किया जाता है.
7- हिंदी भाषा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर बोली जाती है. भारत के अलावा, पाकिस्तान, यूके, न्यूजीलैंड, जर्मनी, यूएसए, बांग्लादेश, गुयाना, युगांडा, श्रीलंका, यूएई, त्रिनिदाद, सूरीनाम, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और मॉरीशस में हिंदी भाषा बोली जाती है.
8- हिंदी भाषा में कई ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा में भी किया जाता है. अवतार, बंदना, चीता, चटनी, गुरु, खाकी, महाराजा, मंत्र, निर्वाण, पजामा, रोटी, ठग, योग इत्यादि कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका अंग्रेजी में उपयोग किया जाता है.
9- इतना ही नहीं, हिंदी भाषा में अंग्रेजी की तुलना में अधिक अक्षर हैं. हिंदी देवनागरी लिपि का उपयोग करती है, जिसमें 11 स्वर और 33 व्यंजन होते हैं, जबकि अंग्रेजी में 26 अक्षर होते हैं.
10- हिंदी भाषा में अंग्रेजी भाषा की तरह मिरर अल्फाबेट नहीं होते हैं जैसे- ' b और d ' या w और m. यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2021 Wishes: विश्व हिंदी दिवस पर ये WhatsApp Stickers, GIF, HD Images और Greetings भेजकर दें शुभकामनाएं
ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उन शार्ष नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों के बीच एकजुट भाषा के तौर पर हिंदी भाषा को अपना समर्थन दिया था. हालांकि अंग्रेजी को भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक माना जाता है. 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में यह आधिकारिक भाषा भी है. बहरहाल, हिंदी को दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक माना जाता है. आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.
नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से लिया गया है. इस लेख का उद्देश्य केवल हिंदी भाषा से जुड़े तथ्यों के बारे में बताना है. इस जानकारी की किसी भी प्रामाणिकता की हम पुष्टि नहीं करते हैं.