World Health Day 2022: आखिर 07 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इसका इतिहास, उद्देश्य और सेलिब्रेशन!

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. डब्ल्युएचओ के अनुसार स्वास्थ्य, मानव सुख एवं कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

वर्ल्ड हेल्थ डे 2022 (Photo Credits: File Image)

World Health Day 2022: प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है. इसकी पहल लगभग 72 साल पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य के स्तर को बेहतर ग्राफ देना है. प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. डब्ल्युएचओ के अनुसार स्वास्थ्य, मानव सुख एवं कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

चूंकि स्वस्थ लोग अधिक समय तक जीवित एवं ज्यादा क्रिएटिव होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर डब्ल्युएचओ ने 7 अप्रैल 1950 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. चूंकि डब्ल्युएचओ की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी, इसलिए इस दिवस विशेष के लिए इसी तारीख को चुना गया. इस घोषणा में शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य भी शामिल है. क्योंकि ये तीनों चीजें ही इंसान को पूर्ण स्वस्थ बनाती है. चूंकि अभी भी हम कोविड की विभीषिका से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में इस दिवस विशेष की महत्ता बढ़ जाती है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व!

दुनिया का हर व्यक्ति हमेशा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहे, इसी मकसद को ध्यान में रखकर डब्ल्यूएचओ ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की पहल की थी. जब-जब दुनिया में कहीं भी चेचक, प्लेग, मलेरिया और एड्स जैसी महामारी का प्रकोप हुआ. डब्ल्यूएचओ ने महामारी पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश की, और अब जब पिछले दो वर्षों से दुनिया भर में कोविड 19 महामारी का जो भयावह रूप दिखाया है, देखते ही देखते करोड़ों लोग काल-कवलित हो गये. ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने एक बार पुनः विश्व भर में यथायोग्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई. अभी भी हम कोरोना मुक्त नहीं हुए हैं, ऐसे में डब्ल्यूएचओ का सुझाव है कि लोग कोविड नियमों के पालन में कोई कोताही नहीं बरतें. यह भी पढ़ें: World Health Day 2022 Wishes: हैप्पी वर्ल्ड हेल्थ डे! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes, GIF Images

विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य और सेलिब्रेशन!

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जब विश्व स्वास्थ्य दिवस शुरु करने की घोषणा की, तो एक ही उद्देश्य था कि दुनिया भर के देशों में समान स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रचार-प्रसार हो, लोगों को सेहत के प्रति जागरुक किया जाये, स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को दूर कर वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर कार्य किया जाये. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ तमाम सेहत संबंधी विषयों पर जागरुकता का सर्वत्र अभियान चलाया जाता है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस का इतिहास!

साल 1948 में स्थापित विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक मीटिंग में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वैश्विक जागरुकता बढ़ाने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रारंभ करने का की योजना बनाई और साल 1950 में पहली बार 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की परंपरा शुरु हुई, और पिछले 72 सालों से 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य मंत्रालयों एवं मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा केंद्रों में यह दिवस सेलीब्रेट किया जाता है.

Share Now

\