World Chocolate Day 2023 Wishes: विश्व चॉकलेट दिवस की इन WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें बधाई

चॉकलेट डे पर लोग अपने प्रियजनों का मुंह मीठा कराकर अपने रिश्तों में मिठास घोलने की कोशिश करते हैं. चॉकलेट का आदान-प्रदान करने के साथ ही शुभकामना संदेश भी शेयर किए जाते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए विश्व चॉकलेट दिवस की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 (Photo Credits: File Image)

World Chocolate Day 2023 Wishes: फरवरी महीने (February Month) में मनाए जाने वाले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को प्यार करने वाले कपल्स चॉकलेट डे (Chocolate Day) सेलिब्रेट करते हैं. बेशक, चॉकलेट डे प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है. हालांकि इसके अलावा भी हर साल 7 जुलाई को दुनिया भर में विश्व चॉकलेट डे यानी वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) मनाया जाता है. इस दिन चॉकलेट (Chocolate) प्रेमी अलग-अलग तरह के चॉकलेट खुद भी खाते हैं और अपने प्रियजनों को भी खिलाकर उनका मुंह मीठा कराते हैं. इसके अलावा लोग अपने करीबियों को चॉकलेट गिफ्ट भी करते हैं. बताया जाता है कि यूरोप में सन 1550 में पहली बार 7 जुलाई को ही वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया गया था, जिसके बाद से इस दिवस को दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा.

चॉकलेट डे पर लोग अपने प्रियजनों का मुंह मीठा कराकर अपने रिश्तों में मिठास घोलने की कोशिश करते हैं. चॉकलेट का आदान-प्रदान करने के साथ ही शुभकामना संदेश भी शेयर किए जाते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए विश्व चॉकलेट दिवस की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: International Kissing Day 2023 Wishes: हैप्पी इंटरनेशनल किसिंग डे! शेयर करें ये रोमांटिक WhatsApp Messages, Quotes और Facebook Greetings

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 (Photo Credits: File Image)

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 (Photo Credits: File Image)

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 (Photo Credits: File Image)

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 (Photo Credits: File Image)

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023 (Photo Credits: File Image)

कहा जाता है कि सन 1519 में स्पैनिश खोजकर्ता हर्नान कोर्सेस चॉकलेट आधारित पेय पदार्थ अपने साथ स्पेन ले गए थे, फिर इसके स्वाद को लाजवाब बनाने के लिए उन्होंने उसमें वेनीला, चीनी और दालचीनी मिला दी. वैलेंटाइन वीक के चॉकलेट डे और वर्ल्ड चॉकलेट डे के अलावा कई और दिन चॉकलेट को समर्पित है. आपको बता दें कि बिटरस्वीट चॉकलेट 10 जनवरी, मिल्क चॉकलेट डे 28 जुलाई, व्हाइट चॉकलेट डे 22 सितंबर और चॉकलेट कवर्ड एनीथिंग डे 16 दिसंबर को सेलिब्रेट किया जाता है.

Share Now

\