Vishwakarma Puja 2020 Wishes: विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes, SMS, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संसार के प्रत्येक निर्माण या सृजन कार्य के मूल में भगवान विश्वकर्मा विद्यमान होते हैं, इसलिए उनकी उपासना करने पर सभी कार्य निर्विघन पूरे हो जाते हैं. विश्वकर्मा पूजा से इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Vishwakarma Puja 2020 Wishes In Hindi: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) अपने विशिष्ट ज्ञान-विज्ञान के कारण इंसानों में ही नहीं, बल्कि देवताओं में भी पूजनीय माने जाते हैं. मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा के बिना कोई भी तकनीकि कार्य फलित नहीं हो पाता है. विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) हर साल आश्विन मास के आखिरी दिन मनाया जाता है, जिसे कन्या संक्रांति (Kanya Sankranti) भी कहा जाता है. इस साल कन्या संक्रांति 16 सितंबर (बुधवार) को है. भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी कहा जाता है. निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा इस संसार के पहले इंजीनियर व वास्तुकार माने जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से रोजगार और व्यापार में तरक्की मिलती है, इसलिए इस दिन कारखानों और फैक्ट्रियों में लगी मशीनों व औजारों की पूजा की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संसार के प्रत्येक निर्माण या सृजन कार्य के मूल में भगवान विश्वकर्मा विद्यमान होते हैं, इसलिए उनकी उपासना करने पर सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं. विश्वकर्मा पूजा से इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं (Vishwakarma Puja Wishes) दे सकते हैं.
1- अद्भुत सकल सृष्टि के कर्ता,
सत्य ज्ञान श्रुति जग हित धर्ता,
अतुल तेज तुम्हरो जग माहीं,
कोई विश्व मंह जानत नाही.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
2- ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं,
करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
3- जय जय श्री भुवन विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माही,
विज्ञानी कहे अंतर नाही.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2020: विश्वकर्मा पूजा कब है? जानें पूजा विधि और इस उत्सव का धार्मिक महत्व
4- करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद,
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
5- एक दो तीन चार...
विश्वकर्मा जी की जय जय कार,
पांच छः सात आठ...
विश्वकर्मा जी करो उपकार.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
भगवान विश्वकर्मा के प्राकट्य को लेकर शास्त्रों में अलग-अलग कथाएं प्रचलित हैं. वराह पुराण के मुताबिक सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने विश्वकर्मा को धरती पर उत्पन्न किया था, जबकि विश्वकर्मा पुराण के अनुसार, आदि नारायण ने सबसे पहले ब्रह्माजी और फिर विश्वकर्मा जी की रचना की थी. इसके अलावा उनके जन्म को समुद्र मंथन से भी जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि स्वर्गलोक, लंका, द्वारिका नगरी, हस्तिनापुर, महादेव का त्रिशूल, श्रीहरि का सुदर्शन चक्र, हनुमान जी की गदा, यमराज का कालदंड, कुबेर के पुष्पक विमान और कर्ण के कुंडल का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था.