Vijay Diwas 2023 Wishes in Hindi: भारत में रहने वाले हर हिंदुस्तानी के लिए 16 दिसंबर बेहद खास है, क्योंकि देश के इतिहास में यह एक ऐसी तारीख के तौर पर दर्ज है, जब 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) में भारतीय सैनिकों ने अपनी विजय की वीरगाथा लिखी थी. इसी दिन पाकिस्तान पर भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी, इसलिए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. इसी ऐतिहासिक तारीख पर भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता और साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को अलग देश बनाने में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी. 14 दिसंबर को भारतीय वायु सेना ने हमला करके ढाका में पाकिस्तान के गवर्नर का घर तबाह कर दिया था, इसके बाद गर्वनर ने अपने प्रमुख अधिकारियों के साथ पद से इस्तीफा दे दिया था.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के इस युद्ध में पाक बुरी तरह से हिल गया और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, फिर जनरल नियाजी ने युद्ध विराम का प्रस्ताव भेजा. पाकिस्तान पर भारत की जीत के इस जश्न को हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए विजय दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दुनिया में वही देश सबसे,
ज्यादा मजबूत होता है,
जिसके नागरिक अपने देश,
से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
विजय दिवस की शुभकामनाएं
2- आओ झुककर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका,
खून देश के काम आता है...
विजय दिवस की शुभकामनाएं
3- कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना.
विजय दिवस की शुभकामनाएं
4- मिटा दिया है वजूद उनका,
जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए,
जो जवान सरहद पर खड़ा है.
विजय दिवस की शुभकामनाएं
5- देशभक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.
विजय दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि इस युद्ध में करीब 3,900 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जबकि 9,851 घायल हुए थे. उधर पाकिस्तान के कई हजार सैनिकों ने इस युद्ध में अपनी जान गंवाई थी. बता दें कि 1971 के इस युद्ध के 13वें दिन भारतीय सेना के जनरल जैकब को सेना प्रमुख मानेकशॉ ने संदेशा भिजवाया था कि वो फौरन ढाका पहुंचे और पाकिस्तान सेना के आत्मसमर्पण की तैयारी करें. 16 दिसंबर को भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी सेना के 93,000 जवानों ने आत्मसमर्पण किया था.