UP Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time: रमजान इस्लाम धर्म में सबसे पाक और बरकत वाला महीना माना जाता है. इस ख़ास महीने का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. लेकिन लोगों का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है. भारत में आज सोमवार को रमजान के चांद का दीदार हुआ तो देशभर में अगले दिन मंगलवार से लोग रोजा रखना शुरू कर देंगे. इस पाक महीने में जहां लोग दिन भर रोजा रखेंगे, वहीं अपने गुनाहों के बखसीस के लिए दिन रात इबादत करते है.
भारत में आज शाम को चांद दिखा तो कल यानी मंगलवार से लोग रोजा रखना शुरू कर देंगे. रमजान के इस पाक महीने में यूपी में रहने वाले लोग सही समय पर सहरी और इफ्तार कर सके. हम लखनऊ, प्रयागराज वाराणसी, जौनपुर राबरेली में सहरी और इफ्तार का सही समय क्या है. हम लेटेस्टली मीडिया के जरिए बता रहे हैं. जिसे देखकर आप सहरी और इफ्तार सही समय कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Ramadan Date 2024: कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना? जानें इस्लाम के सबसे पवित्र माह के बारे में आवश्यक जानकारियां!
प्रयागराज:
वाराणसी:
रायबरेली:
जौनपुर:
लखनऊ:
रमजान के पाक महीने की शुरुआत सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में हो चुकी है. रविवार को रमजान का चांद दिखने के बाद इन देशों में आज रमजान का पहला रोजा है. रमजान के इस पाक महीने में सुबह भोर में फज्र के अजाना से कुछ समय पहले सहरी किया जाता है. सहरी करने के बाद लोगो फज्र की नमाज अदा करते हैं. वहीं इफ्तार लोग सुरज डूबने के बाद मगरिब की अजान होने के बाद लोग इफ्तार करते हैं.