Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर करें ये आसान उपाय, आपकी धन-संपत्ति में तेजी से होगी बरकत

अक्षय तृतीया के दिन किये गये सभी दान-अनुष्ठान, सत्कर्म-दुष्कर्म अक्षय होकर सदा-सर्वदा के लिए आपके जीवन का खुशहाल अथवा नारकीय बनाते हैं.

अक्षय तृतीया 2019 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Happy Akshaya Tritiya 2019: जगत की सभी चीजें अथवा जीव-जंतु एक निश्चित अवधि के बाद समाप्त हो जाते हैं. यहां तक कि मानव विशेष द्वारा किये सत्कर्म अथवा दुष्कर्म के प्रभाव भी उसकी देह के साथ समाप्त हो जाते हैं, लेकिन हिंदू सनातनी परंपरा में वर्ष का एक पवित्र दिन ऐसा भी आता है, जब हमारे द्वारा किये कर्म अथवा पूजा-अर्चना हमें अक्षय फल प्रदान करते हैं. अर्थात इस दिन किये गये गलत अथवा सही कार्यों का अक्षय फल प्राप्त करते हैं. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन किये गये सभी दान-अनुष्ठान, सत्कर्म-दुष्कर्म अक्षय होकर सदा-सर्वदा के लिए आपके जीवन का खुशहाल अथवा नारकीय बनाते हैं, इसलिए इस दिन भूलकर भी कोई अशोभनीय अथवा अशुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

अच्छा होगा कि इस दिन भगवान की पूजा-आराधना, दान-धर्म और धार्मिक साधनाएं पूरी निष्ठा एवं सच्चे मन से करें. पूजा-अर्चना में किसी तरह की भूल-चूक अथवा गल्तियां नहीं होनी चाहिए. बेहतर यही होगा कि इस दिन अगर कोई विशेष अनुष्ठान करना चाहते हैं तो किसी पुरोहित के माध्यम से ही करें.

हमारे पौराणिक ग्रंथों में उल्लेख है कि अक्षय तृतीया की तिथि से ही सतयुग की शुरुआत हुई थी. ऐसा भी कहा जाता है कि इसी शुभ तिथि पर भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अवतार लिया था. अक्षय तृतीया का दिन ऐसा है कि आप बिना पंचांग देखे, अथवा शुभ मुहूर्त निकाले कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, इस दिन किये गये हर कर्मों के फल अक्षय होते हैं. कुछ गलत मनोवृत्ति के लोग अक्षय तृतीया के दिन साम-दाम-दंड-भेद किसी भी तरीके से धन अर्जित करना चाहते हैं. उसकी मनोवृत्ति यह होती है कि इस दिन कमाया हुआ धन भी अक्षय होता है, लेकिन धन अर्जित करते समय वह यह नहीं सोच पाते कि गलत कार्य से कमाया गया धन अंततः तकलीफ ही देता है, और यह तकलीफ या कष्ट भी अक्षय होता है. इसलिए इस पुनीत पर्व के मर्म को समझकर ही कोई कार्य करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम

अगर अक्षय तृतीया के दिन धनार्जन ही आपका अंतिम लक्ष्य है तो हम यहां कुछ ऐसे उपायों की चर्चा करेंगे, जो ज्योतिषियों के अनुसार आपको धनी और समृद्धिशाली बना सकती है. आइये देखें इस विषय पर हमारे सुप्रसिद्ध ज्योतिष रवींद्र पाण्डेय क्या युक्तियां बता रहे हैं...

उपरोक्त प्रयोगों को सच्ची निष्ठा एवं श्रद्धाभाव के साथ विधि सम्मत तरीके से करने पर आप अतिशीघ्र धनाभाव के कष्ट सें मुक्ति पायेंगे, और लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा होगी.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.      

Share Now

\