Teachers' Day 2024 Greetings: शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Wishes और Quotes

शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों के प्रति शानदार भाषणों, गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मान व आदर व्यक्त करते हैं. इसके अलावा, शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों को उपहार, कार्ड और फूल देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर आप इन ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक विशेज और कोट्स को भेजकर शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

शिक्षक दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Teachers' Day 2024 Greetings in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teachers' Day) मनाया जाता है. तमाम शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित इस खास दिन तमाम छात्र अपने शिक्षकों व गुरुओं के प्रति प्यार व सम्मान जाहिर करते हैं. दरअसल, भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvapalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और विद्वान थे, जिन्हें साल 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही साल 1963 में उन्हें ब्रिटिश रॉयल ऑर्डर ऑफ मेरिट की मानक सदस्यता प्रदान की गई थी.

शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों के प्रति शानदार भाषणों, गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मान व आदर व्यक्त करते हैं. इसके अलावा, शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों को उपहार, कार्ड और फूल देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर आप इन ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक विशेज और कोट्स को भेजकर शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Teachers' Day 2024 Quotes: शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के इन 10 प्रेरणादायी विचारों को शेयर कर बनाएं इस दिन को खास

1- अक्षर-अक्षर हमें सिखाते,
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते.
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई

शिक्षक दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई

शिक्षक दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर,
तो साहस बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई

शिक्षक दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें.
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई

शिक्षक दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई

शिक्षक दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Teachers' Day 2024 Messages: हैप्पी टीचर्स डे! इन प्रेरणादायी हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes को शेयर कर दें बधाई

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रोफेसर के रूप में काम किया था. दरअसल, साल 1962 में जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तब कुछ छात्रों ने उनसे अनुरोध किया कि वे उनका जन्मदिन 5 सितंबर को मनाना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाए तो उन्हें खुशी होगी, कहा जाता है कि उसके बाद से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.

Share Now

\