Teacher's Day 2021 HD Images: देश के तमाम शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के साथ-साथ उनका आभार जताने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teacher's Day) मनाया जाता है. इस दिन छात्र अपने गुरु और शिक्षकों (Teachers) के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं. छात्रों के जीवन में शिक्षकों का हमेशा से ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है, क्योंकि जिस तरह से एक कुम्हार मिट्टी के बर्तन को गढ़ता है, लोहार लोहे को तपाकर उससे चीजें बनाता है, ठीक उसी तरह शिक्षक ज्ञान के प्रकाश से छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम भूमिका निभाता है. शिक्षक के बिन छात्र के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
शिक्षक अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य की न सिर्फ नींव रखते हैं, बल्कि उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए भी प्रेरित करते हैं, इसलिए एक छात्र के जीवन में टीचर्स डे का बहुत महत्व होता है. इस दिन आप भी अपने शिक्षकों का आभार जताएं. आप इन आकर्षक एचडी इमेजेस, जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- टीचर्स डे की शुभकामनाएं
2- शिक्षक दिवस की बधाई
3- टीचर्स डे 2021
4- हैप्पी टीचर्स डे
5- हैप्पी टीचर्स डे 2021
भारत में शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. 5 सितंबर 1988 को जन्में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने छात्रों से इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जाहिर की थी. दरअसल, जब डॉ. राधाकृष्ण राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र और दोस्त उनका जन्मदिन मनाने के लिए उनके पास पहुंचे, तब उन्होंने कहा था कि मेरे जन्मदिन को मनाने की जगह इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा, तब से उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है.