Subho Saptami 2022 Messages: महा सप्तमी पर इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Images के जरिए दें शुभकामनाएं
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से मन से सभी प्रकार के भय का नाश होता है और जीवन की हर समस्या को हल करने की शक्ति मिलती है. शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि हर परिस्थिति में भक्तों को विजय दिलाती हैं. ऐसे में महा सप्तमी के इस पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Subho Saptami 2022 Messages in Hindi: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के सातवें दिन यानी अश्विन शुक्ल सप्तमी के दिन महा सप्तमी (Maha Saptami) मनाई जाती है, जिसे शुभो सप्तमी भी कहा जाता है. नवरात्रि में जहां सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि (Maa Kalratri) की पूजा की जाती है. आज यानी 2 अक्टूबर 2022 को महा सप्तमी मनाई जा रही है, जबकि यह दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव का दूसरा दिन है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से हुई है, जबकि 5 अक्टूबर 2022 को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) के साथ खत्म होगा. कहा जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) ने दुष्ट असुर महिषासुर के साथ भयंकर युद्ध किया था, जिसके बाद दसवें दिन उन्होंने महिषासुर का संहार किया था और इस संसार को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी.
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से मन से सभी प्रकार के भय का नाश होता है और जीवन की हर समस्या को हल करने की शक्ति मिलती है. शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि हर परिस्थिति में भक्तों को विजय दिलाती हैं. ऐसे में महा सप्तमी के इस पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर मां दुर्गा का हाथ हो.
महा सप्तमी की शुभकामनाएं
2- है चारों ओर माता के चर्चे हजार,
आओ सब मिलकर चलें उनके दरबार,
मां की कृपा अब हम पर होने लगी,
जगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी.
महा सप्तमी की शुभकामनाएं
3- महा सप्तमी का ये पल हो सुनहरा,
दुनिया में नाम हो रोशन तुम्हारा,
दूसरों को दिखाओ तुम किनारा,
यही आशीर्वाद है हमारा...
महा सप्तमी की शुभकामनाएं
4- माता ना मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आशीर्वाद मिले आपका है मेरी ये हद.
महा सप्तमी की शुभकामनाएं
5- दिल मेरा झूमे माता के दरबार में,
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में,
अब मुझको नहीं टेंशन कल क्या होगा,
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर मां की दया.
महा सप्तमी की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का रंग काला है और ये तीन नेत्रों वाली देवी हैं. उनके गले में विद्युत की अद्भुत माला है, उनके हाथों में खड्ग और कांटा है. मां कालरात्रि का वाहन गधा है. भयंकर रूप होने के बावजूद मां कालरात्रि हमेशा अपने भक्तों का कल्याण करती हैं, इसलिए उन्हें शुभंकरी कहते हैं. शत्रुओं और विरोधियों पर विजय प्राप्त करने के लिए मां कालरात्रि की उपासना को बेहद फलदायी माना जाता है. उनकी उपासना से भय, दुर्घटना और रोगों का नाश होता है.