Subhash Chandra Bose Jayanti 2020: सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती, प्रियजनों को WhatsApp, Facebook, Instagram और Twitter के जरिए नेताजी के इन महान विचारों को भेजकर दें शुभकामनाएं

23 जनवरी 1897 को कटक में जन्में सुभाष चंद्र बोस की आज 123वीं जयंती मनाई जा रही है. देश के युवाओं में जोश और देशभक्ति का अलख जगाने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हे आजादी दूंगा, जय हिंद- जय भारत और दिल्ली चलो जैसे कई नारे दिए. आज भी उनके ये नारे और उनके महान विचार युवाओं का जोश और उत्साह बढ़ाते हैं.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार (Photo Credits: File Image)

Subhash Chandra Bose Hindi Quotes: अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी दिलाने में जितना योगदान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का माना जाता है, उतना ही योगदान नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) का भी रहा है. 23 जनवरी 1897 को कटक में जन्में सुभाष चंद्र बोस की आज 123वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti) मनाई जा रही है. ये नेताजी की देश सेवा की भावना और देश के प्रति उनका प्रेम ही था, जिसने उन्हें अंग्रेजों की नौकरी ठुकराने पर मजबूर कर दिया. भारतीय सिविल सेवा में चयन होने के बावजूद उन्होंने 1921 में इस्तीफा दे दिया और कैंब्रिज से भारत लौट आए. उनके पिता ने भी देश सेवा के लिए नौकरी छोड़ने के नेताजी के फैसले का सम्मान किया. इतना ही नहीं उन्होंने नेताजी से कहा कि जब तुमने देशसेवा का प्रण ले ही लिया है तो कभी अपने कदमों को डगमगाने मत देना. उन्होंने 1919 में 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हिस्सा लिया था. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उन्होंने 'आजाद हिंद फौज' का गठन कर, अंग्रेजों के खिलाफ जंग का ऐलान किया.

देश के युवाओं में जोश और देशभक्ति का अलख जगाने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने 'तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हे आजादी दूंगा', 'जय हिंद- जय भारत' और 'दिल्ली चलो' जैसे कई नारे दिए. आज भी उनके ये नारे और उनके महान विचार (Motivational Quotes of Netaji) युवाओं का जोश और उत्साह बढ़ाते हैं. सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर हम लेकर आए हैं उनके कुछ महान विचार जिन्हें आप फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए प्रियजनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों- सत्यम्, शिवम्, सुंदरम् से प्रेरित है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose Jayanti 2020 Quotes: सुभाष चंद्र बोस के ये क्रांतिकारी विचार युवाओं के दिलों में जगाते हैं देशभक्ति का जज्बा

2- हमारा कार्य केवल कर्म करना हैं, कर्म ही हमारा कर्तव्य है, फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार (Photo Credits: File Image)

3- संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, इसी से मेरे भीतर आत्मविश्वास पैदा हुआ, जो पहले मुझमे नहीं था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार (Photo Credits: File Image)

4- मैंने जीवन में कभी भी किसी की खुशामद नहीं की है, मुझे दूसरों को अच्‍छी लगने वाली बातें करनी नहीं आती.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose Jayanti 2020: सुभाषचंद्र बोस की संदिग्ध मृत्यु के 75 वर्ष, जांच आयोगों की रिपोर्ट में विभिन्नता क्यों? नेताजी का परिवार क्यों चाहता है उनकी अस्थियों का हो DNA टेस्ट?

5- मैं यह नहीं जानता कि इस आजादी के युद्ध में हममें से कौन-कौन बचेगा, लेकिन मैं इतना जानता हूं की आखिर में जीत हमारी ही होनी है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार (Photo Credits: File Image)

सुभाष चंद्र बोस के पिता का नाम जानकीनाथ और माता का नाम प्रभावती देवी था. उनके पिता चाहते थे कि सुभाष चंद्र बोस बड़े होकर आईएएस बनें. हालांकि पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए नेताजी ने आईएएस परीक्षा में सफलता भी हासिल की, लेकिन उन्हें अंग्रेजों की हुकूमत के भीतर रहकर काम करना किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं था, लिहाजा उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर, आजादी के लिए लड़ने का फैसला किया. माना जाता है कि 18 अगस्त 1946 को एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई, लेकिन उनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है.

Share Now

Tags

festivals and events Inspirational Quotes of Neteji Inspirational Quotes of Subhash Chandra Bose Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2020 Netaji Subhash Chandra Bose Quotes Subhash Chandra Bose Birth Annievrsary Subhash Chandra Bose Jayanti Subhash Chandra Bose Jayanti 2020 Subhash Chandra Bose Jayanti Messages Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes Subhash Chandra Bose Jayanti Wishes नेताजी के क्रांतिकारी विचार नेताजी सुभाषचंद्र बोस नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती सुभाष चंद्र बोस जयंती सुभाष चंद्र बोस जयंती 2020 सुभाषचंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार सुभाषचंद्र बोस के प्रेरणादायी विचार सुभाषचंद्र बोस के महान विचार सुभाषचंद्र बोस जयंती की बधाई सुभाषचंद्र बोस जयंती की शुभकामनाएं सुभाषचंद्र बोस जयंती कोट्स सुभाषचंद्र बोस जयंती ग्रीटिंग्स सुभाषचंद्र बोस जयंती मैसेजेस सुभाषचंद्र बोस जयंती विशेज

\