Slap Day 2020: स्लैप डे के साथ शुरू हुआ एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें क्यों मनाया जाता है यह दिवस और क्या है इसका महत्व

एंटी-वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है.स्लैप का मतलब थप्पड होता है, इसलिए आमतौर पर लोग स्लैप डे को बुरा मानते हैं, लेकिन यह दिवस उन लोगों को सबक सिखाने का सबसे अच्छा दिन होता है जो काफी समय से किसी का पीछा कर रहा हो या फिर परेशान कर रहा हो. जो कपल अपने रिश्ते से खुश नहीं होते हैं वे एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाकर अपने पार्टनर से बदला लेते हैं.

हैप्पी स्लैप डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Slap Day 2020: फरवरी का महीना (February)  प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस महीने में ही वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया और आज से यानी 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) की शुरुआत हो गई है, जो 21 फरवरी तक मनाया जाएगा. वैलेंटाइन वीक की तरह ही एंटी-वैलेंटाइन वीक में भी हर रोज अलग-अलग डे मनाए जाते हैं. एंटी-वैलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए बेहद खास होता है जो सिंगल हैं या फिर प्यार में धोखा खाए हुए हो. एंटी-वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 15 फरवरी को स्लैप डे (Slap Day) मनाया जाता है.

स्लैप का मतलब थप्पड़ होता है, इसलिए आमतौर पर लोग स्लैप डे को बुरा मानते हैं, लेकिन यह दिवस उन लोगों को सबक सिखाने का सबसे अच्छा दिन होता है जो काफी समय से किसी का पीछा कर रहा हो या फिर परेशान कर रहा हो. जो कपल अपने रिश्ते से खुश नहीं होते हैं वे एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाकर अपने पार्टनर से बदला लेते हैं. चलिए जानते हैं स्लैप डे क्यों और कैसे मनाया जाता है.

क्यों मनाया जाता है स्लैप डे?

जिस तरह से प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन बेहद खास होता है, उसी तरह प्यार में धोखा खाए लोगों या फिर जो अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं उन कपल्स के लिए एंटी-वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन खास होता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान ऐसे लोग अपने पार्टनर को सबक सिखाते हैं और इस वीक के पहले दिन यानी स्लैप डे पर अपने पार्टनर को स्लैप यानी थप्पड़ मारते हैं. स्लैप करने का मतलब हिंसा करना कतई नहीं है, बल्कि थप्पड़ मारकर वो अपने पार्टनर को सबक सिखाते हैं. यह भी पढ़ें: Anti Valentine Week 2020: आज से शुरु एंटी-वैलेंटाइन वीक! प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप को भी करेंगे सेलीब्रेट! जानें कैसे!

ऐसे मनाएं स्लैप डे

अगर आप किसी रिश्ते से खुश नहीं हैं या फिर आपके रिश्ते में बेवफाई, धोखे या किन्ही और कारण से दरार पड़ गई है तो आप अपने पार्टनर को सबक सिखाने के लिए एंटी-वैलेंटाइन वीक मना सकते हैं. इस वीक के पहले दिन अपने पार्टनर को उसकी बेवफाई के लिए सबक सिखाने के लिए उन्हें स्लैप कर सकते हैं. इस दिन कपल अपने पार्टनर को धीरे से थप्पड़ लगाते हैं, लेकिन इस दिन जिन लोगों को भी पार्टनर से थप्पड़ मिलता है, उनके लिए ब्रेकअप अलर्ट जारी हो जाता है, ताकि वे इसे समझकर समय रहते अपने रिश्ते को बचा सकें.

अगर आप एंटी-वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप अपनी मर्यादा में रहकर इसे सेलिब्रेट करें. अपने पार्टनर को स्लैप करने के अलावा आप इस दिन स्मार्टफोन के जरिए मैसेजेस भेजकर भी स्लैप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस दिवस को मना सकते हैं.

Share Now

\