
Siblings Day 2022 Wishes in Hindi: हर साल 10 अप्रैल को भाई-बहनों के रिश्ते को समर्पित सिबलिंग डे (Siblings Day) मनाया जाता है. भाई-बहन (Brother-Sister) का रिश्ता सिर्फ खून का ही रिश्ता नहीं है, बल्कि वो एक-दूसरे के पक्के दोस्त भी होते हैं. इस दुनिया में भाई-बहन रिश्ता बहुत प्यारा और खूबसूरत माना जाता है. इस रिश्ते में लड़ाई-झगड़े के साथ-साथ बेशुमार प्यार छुपा होता है. जब भी घर में कोई नई चीज आती है तो उस चीज को लेकर भाई-बहन में अक्सर लड़ाई होने लगती है, लेकिन जब बात केयर करने की आती है तो दोनों एक-दूसरे का दिल से ख्याल भी रखते हैं. ऐसे में दुनिया भर के भाई-बहन के रिश्ते (Brother-Sister Relation) और उनके बीच प्यार को सम्मान देने के लिए सिबलिंग डे मनाया जाता है. इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे को प्यार भरी शुभकामनाएं देते हैं और इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं.
जिस तरह से भारत में भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक के तौर पर रक्षा बंधन और भाईदूज जैसे पर्व मनाए जाते हैं, उसी तरह से सिबलिंग डे भी उनके रिश्ते को समर्पित है. ऐसे में भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने भाई या बहन को सिबलिंग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है.
हैप्पी सिबलिंग डे

2- मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का भाई नाम नहीं लेता है,
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.
हैप्पी सिबलिंग डे

3- प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
हैप्पी सिबलिंग डे

4- मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
हैप्पी सिबलिंग डे

5- जब भी मुसीबतों का साया मेरे ऊपर मंडराता है,
तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है.
हैप्पी सिबलिंग डे

गौरतलब है कि अमेरिका में हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाता है, जबकि यूरोप में हर साल 31 मई को यह दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के इतिहास की बात करें तो 10 अप्रैल 1997 से इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी और ऐसा कहा जाता है कि क्लाउडिया एवर्ट ने सिबलिंग डे मनाने का आइडिया दिया था. इसके लिए उन्होंने बकायदा सिबलिंग फाउंडेशन की स्थापना की थी, जिसे सर्वसम्मति से अमेरिकी कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया था. इसके बाद से हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाने लगा और यह सिलसिला बरकरार है.