Shubh Lakshmi Pujan 2021 Messages: शुभ लक्ष्मी पूजन! दीपावली पर अपनों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और GIF Images
लक्ष्मी पूजन 2021 (Photo Credits: File Image)

Shubh Lakshmi Pujan 2021 Messages in Hindi: हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व पांच दिवसीय दिवाली (Diwali Festival)  का आज (04 नवंबर 2021) तीसरा और बेहद खास दिन है, क्योंकि आज देशभर में दीपावली (Deepavali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. प्रचलित मान्यता के अनुसार, दीपावली की रात मां लक्ष्मी (Maa Lakhsmi) पृथ्वी पर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों के घर जाती हैं और उन्हे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर, उसे सजाते हैं और रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन करते हैं. इसके साथ ही घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है और विधि-विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और मां सरस्वती की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन करने से दरिद्रता दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस अवसर पर आप अपनों संग इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को शेयर करके शुभ लक्ष्मी पूजन कह सकते हैं.

1-  दीपावली के इस पावन दिन,

मां लक्ष्मी भेज रही हैं सुख-समृद्धि,

सच्ची निष्ठा से करें मां की पूजा,

वही जीवन में सब कुछ करेंगी ठीक.

शुभ लक्ष्मी पूजन

लक्ष्मी पूजन 2021 (Photo Credits: File Image)

2- आपको लक्ष्मी पूजन की बहुत-बहुत बधाई,

प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,

मां लक्ष्मी आपकी हर परेशानी करें दूर,

लक्ष्मी पूजन आपके लिए हो शुभ फलदायी.

शुभ लक्ष्मी पूजन

लक्ष्मी पूजन 2021 (Photo Credits: File Image)

3- लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,

जीवन में आए खुशियां आपार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

शुभ लक्ष्मी पूजन

लक्ष्मी पूजन 2021 (Photo Credits: File Image)

4- नव दीप जले नव फूल खिले,

आपको नित नई बहार मिले,

दीपावली के पावन अवसर पर,

आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले.

शुभ लक्ष्मी पूजन

लक्ष्मी पूजन 2021 (Photo Credits: File Image)

5- दीयों की रोशनी से मिले प्रकाश खुशियों का,

अपार संपत्ति और मिले मन की शांति,

लक्ष्मी पूजन के इस पावन पर्व पर,

खुल जाए आपकी किस्मत का हर ताला.

शुभ लक्ष्मी पूजन

लक्ष्मी पूजन 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि पांच दिवसीय दिवाली उत्सव को मनाने के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं. घर की साफ-सफाई के साथ-साथ घर को रंग-बिरंगी लाइटों से डेकोरेट किया जाता है. मिठाइयों से मुंह मीठा कराने के लिए अलावा स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है और दीयो की रोशनी से घर-आंगन को रोशन किया जाता है. कहा जाता है कि रावण पर विजय प्राप्त करके और चौदह साल के वनवास को पूरा करके इसी दिन भगवान राम अयोध्या वापस लौटे थे, उनके वापस आने की खुशी में पूरी अयोध्या नगरी को घी के दीयों से रोशन किया गया था, तब से इस पर्व को मनाने की परंपरा चली आ रही है.