Sharad Purnima 2018: आज रात लगाएं मां लक्ष्मी को इन 5 चीजों का भोग, जीवन में कभी सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी
शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी का पूजन दीवाली के लक्ष्मी पूजन से भी ज्यादा फलदायी होता है. इससे व्यक्ति के जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं, उसे आरोग्य का वरदान मिलता है और जीवन में कभी सुख-समृद्धि में कमी नहीं आती है.
Sharad Purnima 2018: हिंदू धर्म में आश्विन मास की शरद पूर्णिमा यानी कोजगरी पूर्णिमा का खास महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन को माता लक्ष्मी के जन्मदिन के तौर पर भी मनाया जाता है. आज यानी 24 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है और इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना का विधान भी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात लक्ष्मी पूजन के दौरान उन्हें विशेष चीजों का भोग लगाना चाहिए और रात्रि जागरण करना चाहिए.
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी का पूजन दीवाली के लक्ष्मी पूजन से भी ज्यादा फलदायी होता है. इससे व्यक्ति के जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं, उसे आरोग्य का वरदान मिलता है और जीवन में कभी सुख-समृद्धि में कमी नहीं आती है. अगर आप भी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज रात पूजन के दौरान उन्हें इन पांच चीजों का भोग अवश्य लगाएं.
1- मखाना
शरद यानी कोजागरी पूर्णिमा को मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान मखाने का भोग जरूर लगाएं. दरअसल, मखाने का संबंध चंद्रमा से है और चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन माता को मखाने का भोग लगाकर श्रीसूक्त का पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा 2018: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
2- बताशा
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप पूजन के दौरान बताशे का भोग लगा सकते हैं. शरद पूर्णिमा की रात लक्ष्मी पूजन में बताशे का भोग लगाकर उसे प्रसाद के रूप में दूसरों को भी देना चाहिए. दरअसल, बताशे का संबंध चंद्रमा से है, इसलिए इस दिन इसका भोग अवश्य लगाना चाहिए.
3- चावल की खीर
शरद पूर्णिमा की रात चावल की खीर का भोग माता लक्ष्मी को लगाना चाहिए, इसके अतिरिक्त खीर को रातभर चंद्रमा की रोशनी में रखना चाहिए. मान्यता है कि इससे खीर में औषधीय गुण आ जाते हैं जिसका सेवन करने से कई रोग दूर होते हैं. इसलिए अच्छे आरोग्य की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी को चावल की खीर अर्पित करें और उसका सेवन करें.
4- सिंघाडा
जल सिंघाडा मां लक्ष्मी के पसंदीदा फलों में से एक है. जल में पैदा होने के कारण यह फल लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है. अगर आप माता लक्ष्मी की प्रसन्नता प्राप्त करना चाहते हैं और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की अभिलाषा रखते हैं तो इसका भोग आज पूजन के दौरान अवश्य लगाएं. यह भी पढ़ें: Valmiki Jayanti 2018: जानें कैसे राम के नाम ने एक डाकू को बना दिया महर्षि वाल्मीकि, जिन्होंने की थी रामायण की रचना
5- पान का पत्ता
शास्त्रों के अनुसार, पूजा के दौरान पान-सुपारी का प्रयोग करना बहुत ही शुभ माना जाता है. खासकर माता लक्ष्मी की पूजा में पान का होना बेहद शुभ और कल्याणकारी माना जाता है, इसलिए शरद पूर्णिमा यानी आज रात्रि माता लक्ष्मी के पूजन में पान अवश्य चढ़ाएं.