Sharad Navratri 2022 Greetings: शुभ शारदीय नवरात्रि! ये हिंदी WhatsApp Images, Facebook Messages, Quotes भेजकर दें बधाई
मान्यता है कि मां दुर्गा व महिषासुर के बीच नौ दिनों तक युद्ध चला था और दसवें दिन देवी दुर्गा ने उसका संहार किया था, इसलिए नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि पर लोग इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप इमेजेस, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स को भेजकर अपनों को बधाई जरूर देते हैं.
Sharad Navratri 2022 Greetings in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की शुरुआत होती है और इसका समापन आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को होता है. सर्वपितृ अमावस्या (Sarvpitri Amavasya) पर पितरों को विदाई देने के बाद आज से यानी 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और हर किसी पर मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति का रंग चढ़ने लगा है. पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने के बाद 4 अक्टूबर 2022 को महानवमी मनाई जाएगी और उसके अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का त्योहार मनाया जाएगा. नौ दिनों तक व्रत रखने वाले भक्त अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या पूजन (Kanya Pujan) और कन्या भोजन कराने के बाद अपना व्रत पूर्ण करते हैं, क्योंकि कन्या पूजन के बिना मां दुर्गा की नौ दिवसीय पूजा अधूरी मानी जाती है.
मान्यता है कि मां दुर्गा व महिषासुर के बीच नौ दिनों तक युद्ध चला था और दसवें दिन देवी दुर्गा ने उसका संहार किया था, इसलिए नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि पर लोग इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप इमेजेस, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स को भेजकर अपनों को बधाई जरूर देते हैं.
1- हमको था जिसका इंतजार,
वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार,
माता रानी आ गई…
शुभ शारदीय नवरात्रि
2- मां का सजा है कितना निराला दरबार,
मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,
इतनी दूर से आए हैं हम मां तेरे द्वार.
शुभ शारदीय नवरात्रि
3- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
शुभ शारदीय नवरात्रि
4- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शुभ शारदीय नवरात्रि
5- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
शुभ शारदीय नवरात्रि
बहरहाल, इस साल की शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरु हो रही है और इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर भक्तों के बीच आ रही हैं, जिसे काफी शुभ माना जाता है. हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा के आगमन का अर्थ होता है कि वो अपने साथ ढेर सारी खुशियां, सुख और समृद्धि लेकर आ रही हैं. हाथी को ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए देवी दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बेहद शुभ माना जा रहा है.