Shani Jayanti 2020 Wishes: शनि जंयती पर इन भक्तियमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes, HD Wallpapers और Photo SMS के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं

ज्येष्ठ मास की अमावस्या यानी शनि जयंती पर धर्म-कर्म, स्नान-दान आदि को बहुत शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है. इस दिन विशेष पूजा करने से शनिदेव अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन भक्तिमय हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग, कोट्स, एचडी वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

शनि जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

Shani Jayanti 2020 Wishes In Hindi: हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या (Jyestha Amavasya) तिथि को शनि जयंती (Shani Jayanti) का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 22 मई 2020 को यह पावन तिथि पड़ रही है. सूर्य पुत्र शनिदेव (Shani Dev) को नौ ग्रहों में दंडनायक कहा गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ही शनिदेव का जन्म हुआ था. इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और शनि शांति (Shani Shanti) के उपाय किए जाते हैं. इस समय शनिदेव स्वराशि मकर में स्थित है, जो भूमि तत्व की राशि है. इस राशि में शनि के साथ बृहस्पति भी मौजूद हैं. कहा जाता है कि ऐसा संयोग 59 साल पहले बना था और अब अगली बार ऐसा संयोग 2080 में बनेगा. इस बार शनि जयंती पर सूर्य, बुध, शुक्र और चंद्रमा वृष राशि में मौजूद रहेंगे.

ज्येष्ठ मास की अमावस्या यानी शनि जयंती पर धर्म-कर्म, स्नान-दान आदि को बहुत शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है. इस दिन विशेष पूजा करने से शनिदेव अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन भक्तिमय हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग, कोट्स, एचडी वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,

हे शनिदेव तुम मुझे न निराश करना.

तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम,

आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान.

शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

2- हे शनिदेव तेरी जय जयकार,

नील वर्ण की छवि तुम्हारी,

ग्रह मंडल के तुम बलिहारी,

तेरी शरण में शरणागत है सारा संसार.

शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

3- हे शनिदेव जिस पर होती है आपकी वक्र दृष्टि,

उस व्यक्ति का पल भर में विनाश है निश्चित,

आपकी कुदृष्टि से राजा भी होता है पल में भिखारी,

नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी.

शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

4- करो कृपा मुझ पर हे शनिदेव,

जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम,

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.

शनि जयंती की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Vat Savitri 2020 Wishes & Images: वट सावित्री व्रत की सखियों को दें बधाई, भेजें ये मनमोहक हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes, Photos और एचडी वॉलपेपर्स

शनि जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

5- हे नील वर्ण महा प्रताप,

तेजमयी तू सूर्य पुत्र है,

तेज है तेरा अवतार,

करते हैं हम तेरे गुणगान.

शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव को नौ ग्रहों में क्रूर माना गया है. यही वजह है कि शनिदेव का नाम आते ही लोग सहम जाते हैं और उनके प्रकोप से खौफ खाने लगते हैं, जबकि हकीकत तो यह है कि वे न्यायप्रिय हैं और दंडाधिकारी की भूमिका निभाते हैं. वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार दंड या फल प्रदान करते हैं. माना जाता है कि जो लोग अच्छे कर्म करते हैं शनिदेव सदैव उनका कल्याण करते हैं और बुरे कर्म करने वालों को बुरा परिणाम देते हैं.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Shani Jayanti Happy Shani Jayanti 2020 Happy Shani Jayanti 2020 Greetings Happy Shani Jayanti 2020 Images Happy Shani Jayanti 2020 Messages Happy Shani Jayanti 2020 Quotes Happy Shani Jayanti 2020 SMS Happy Shani Jayanti 2020 Wishes Lord Shani Shani Jayanti Shani Jayanti 2020 Shani Jayanti 2020 Greetings Shani Jayanti 2020 Images Shani Jayanti 2020 Messages Shani Jayanti 2020 Quotes Shani Jayanti 2020 SMS Shani Jayanti 2020 Wishes Shani Jayanti Greetings Shani Jayanti Images Shani Jayanti Messages Shani Jayanti Quotes Shani Jayanti SMS Shani Jayanti Wishes भगवान शनिदेव शनि जयंती शनि जयंती 2020 शनि जयंती इमेज शनि जयंती एसएमएस शनि जयंती की बधाई शनि जयंती की शुभकामनाएं शनि जयंती की हार्दिक बधाई शनि जयंती ग्रीटिंग शनि जयंती मैसेज शनि जयंती विशेज शनि जयंती वॉलपेपर शनि जयंती शायरी शनि जयंती शुभकामना संदेश शनि भगवान शनि महाराज शनिदेव शनैश्चर जयंती शनैश्चर जयंती 2020 हैप्पी शनि जयंती हैप्पी शनि जयंती 2020 हैप्पी शनि जयंती इमेज हैप्पी शनि जयंती एसएमएस हैप्पी शनि जयंती ग्रीटिंग हैप्पी शनि जयंती मैसेज हैप्पी शनि जयंती विशेज हैप्पी शनि जयंती वॉलपेपर हैप्पी शनि जयंती शायरी

\