Mother's Day 2019 Wishes And Messages: भगवान का दूसरा रूप होती है मां, मदर्स डे के इन प्यारे WhatsApp Stickers, Images, SMS और Facebook Greetings के जरिए उन्हें खास होने का एहसास दिलाएं
इस बार मदर्स डे 12 मई 2019 को पड़ रहा है. अगर आप भी अपनी मां को खास होने का एहसास दिलाना चाहते हैं और अपनी भावनाओं को प्रकट करना चाहते हैं तो ये प्यार भरे मैसेजेस आपकी काफी मदद कर सकते हैं.
Happy Mother's Day 2019: मां (Mother) को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, क्योंकि पूरे जहान में सिर्फ मां ही ममता की मूरत होती है. मां की हर एक छोटी से छोटी बात में भी अपने बच्चे के लिए प्यार और समर्पण झलकता है. मां के सिवा दुनिया में ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जो खुद भूखा रह जाए, लेकिन अपने बच्चों को भूखा न रहने दे. वो अपनी आंखों की नींद और अपना हर पल बच्चे पर न्योछावर कर देती है. इस धरती पर मां हर इंसान के लिए कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा (Mother is a gift of God) है. वो मां ही होती है जो बच्चे (Child) के बिन कुछ कहे उसके मन की हर बात जान लेती है. बच्चे चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाए, उन्हें अपनी मां की गोद में ही सुकून मिलता है.
दुनिया का हर बच्चा अपनी मां के प्रति सम्मान जाहिर कर सके और उसे खास होने का एहसास दिला सके, इसके लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार मदर्स डे 12 मई 2019 को पड़ रहा है. अगर आप भी अपनी मां को खास होने का एहसास दिलाना चाहते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं तो ये प्यार भरे मैसेजेस आपकी काफी मदद कर सकते हैं. इन मैसेजेस को आप WhatsApp Stickers, Images, SMS और Facebook Greetings के जरिए अपनी मां को भेजकर उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह कोई और नहीं बस एक मां होती है.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Happy Mothers Day 2019: इस मदर्स डे अपनी माँ को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेगा उनका चेहरा
2- मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका और मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
अगर वो उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं.
3- मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं.
4- जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां,
और आज जब हम बोलना सीख गए,
तो बात-बात पर कहते हैं ' छोड़ो आप नहीं समझोगी मां'
मातृ दिवस की शुभकामनाएं.
5- कौन सी है वो चीज जो यहां नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती,
मां-बाप ही ऐसे होते हैं जो जिंदगी में दोबारा नहीं मिलते,
खुश रखो उन्हें, फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं.
6- मेरी मां को बुला दे कोई,
वरना मुझको ही सुला दे कोई,
मुझे बिस्तर की आदत ही नहीं,
अपनी गोदी में झुला दे कोई,
शायद आ जाए वो रोना सुनकर,
बेवजह मुझे रुला दे कोई,
मुझे इस दुनिया की ख्वाहिश नहीं,
बस मेरी मां से मुझे मिला दे कोई.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Mother's Day 2019: कब और कैसे हुई मातृ दिवस की शुरुआत, जानिए इससे जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं
7- मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना बेहद जरूरी है,
क्योंकि मां की दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं.
वैसे तो हर दिन मां का दिन होता है, लेकिन उनके प्यार और दुलार को सेलिब्रेट करने के लिए मदर्स डे को बेहद खास माना जाता है. बेशक एक मां पूरे नौ महीने तक कोख में अपने बच्चे को पालती है और फिर उसे इस दुनिया में लाती है. हम मां के कर्ज को नहीं चुका सकते, लेकिन इस खास दिन उनके प्रति सम्मान तो जरूर जाहिर कर सकते हैं, इसलिए मदर्स डे पर अपनी मां से जरूर जताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वो आपके लिए कितनी खास हैं.