Ramadan Sehri & Iftar Time 20th May 2020: रमजान का 26वां रोजा, जानें मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई और श्रीनगर में आज की सहरी और इफ्तार का सही समय

यदि आप मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई और श्रीनगर में रहते हैं तो आप सहरी और इफ्तार का सही समय यहां पर देखकर इफ्तार कर सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रमजान (Ramadan) के इस पाक महीने में तीन हफ्ता गुजर जाने के बाद यह अंतिम हफ्ता चल रहा है. इस अंतिम हफ्ते में आज बुधवार यानी 20 मई को 26वां रोजा हैं. ऐसे में हर कोई बचे हुए रोजे को रोजा रखने के साथ ही इबादद कर रहा है. ताकि खुदा को वह राजी कर सके और उसके गुनाहों की बख्शीश हो सके. गुनाहों के बख्शीश और नेकी कमाने के लिए ही जिनके रोजे किसी वजह से बीच में छूट गए हैं. बचे हुए रोजे को रख रहे हैं. क्योंकि लोगों के बीच से जाने वाला यह पाक और बरकत वाला महीना फिर 11 महीने बाद ही आने वाला है. इसलिए लोग सुबह में रोज रख रहे हैं दिन में इबदाद कर रहे हैं. ऐसे में मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई और श्रीनगर के रहने वाले लोग सहरी और इफ्तार का सही समय जनान चाहते हैं तो यहां पढ़कर सही समय जान सकते हैं.

सहरी जैसा की फज्र की नमाज से 10 मिनट पहले की जाती है. जिसके बार पूरा दिन रोजा रहने के बाद शाम को सूरज डूबने के दो मिनट बाद मरिब की अजान होती है. जिसके तुरंत बाद मगरिब की अजान होती है. आप अजान के बाद इफ्तार कर सकते हैं. हर किसी की कोशिश होनी चाहिए की इफ्तार का टाइम हो गया है तो वह सही समय पर इफ्तार कर ले. ताकि उसे रोजे का पूरा शबाब मिल सके. यह भी पढ़े: Ramadan Sehri & Iftar Time 19th May 2020: रमजान का 25वां रोजा, जानें मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु और चेन्नई में आज की सहरी और इफ्तार का सही समय

यहां देखे सहरी और इफ्तार का सही समय- (20  मई 2020 , बुधवार )

1- Sehri-Iftar Timing in Mumbai

DATE SEHRI IFTAR
20 MAY 2020 04:42 AM 7:08 PM

2- Sehri-Iftar Timing in Delhi

DATE SEHRI IFTAR
20 MAY 2020 03:57 AM 7:11 PM

3- Sehri-Iftar Timing in Lucknow

DATE SEHRI IFTAR
20 MAY 2020 03:48 AM 6:51 PM

4 -Sehri-Iftar Timing in Chennai

DATE SEHRI IFTAR
20 MAY 2020 04:26 AM 6:29 PM

5-Sehri-Iftar Timing in Srinagar

DATE SEHRI IFTAR
20 MAY 2020 03:47 AM 7:37 PM

रमजान के इस पाक महीने में लोग रोजा रखने के साथ ही जकात और फितरा देते हैं. जकात वह अपने पूरे महीने में कभी भी दे सकता हैं. लेकिन फितरे की रकम उसे ईद की नमाज से पहले निकलनी होगी. जकात को लेकर इस्लाम में कहा गया है कि कोई गरीब इन्सना भूखा ना रहे. इस पाक महीने में लोगों से जितना भी हो सके लोग अपने से गरीब लोगों की मदद करे. इसलिए किसी के पास धन-दौलत है तो वह अपने गरीब लोगों की पैसे से अनाज से या फिर जिस तरफ से वह मदद कर सकता है वह करें.

Share Now

\