मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष और लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने घोषणा की कि आज यानी 29 शाबान 1446 को चांद नहीं दिखा. इसलिए, शाबान 1 मार्च को 30 दिन पूरे हो जाएंगे। मुसलमान 2 मार्च से रमजान 2025 का रोजा शुरू करेंगे.
Ramadan Moon Sighting 2025 in India: भारत में नहीं दिखा रमजान का चांद, 2 मार्च से शुरू होंगे रोजे
जैसे ही रमजान 2025 का चांद निकलने का वक्त करीब आ रहा है, दुनियाभर के मुसलमान इस पाक महीने की शुरुआत के इंतजार में हैं. रमजान इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है, जो आत्मसंयम, इबादत और भलाई का महीना माना जाता है.
Ramadan Moon Sighting 2025 in India: जैसे ही रमजान 2025 का चांद निकलने का वक्त करीब आ रहा है, दुनियाभर के मुसलमान इस पाक महीने की शुरुआत के इंतजार में हैं. रमजान इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है, जो आत्मसंयम, इबादत और भलाई का महीना माना जाता है. इस दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं, जिससे आत्मशुद्धि, संयम और समाज सेवा का महत्व बढ़ता है.
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में आमतौर पर रमजान का चांद सऊदी अरब से एक दिन बाद दिखता है. लेकिन 2025 में एक अनोखा संयोग बन रहा है, जिसमें दुनियाभर के मुसलमान एक ही रात को चांद देखने की कोशिश करेंगे.
28 फरवरी 2025 (शुक्रवार) की शाम को चांद दिखने की संभावना है. अगर चांद दिख जाता है, तो 1 मार्च (शनिवार) से पहला रोज़ा रखा जाएगा. अगर चांद नहीं दिखता, तो 2 मार्च (रविवार) से रमजान की शुरुआत होगी.
अगर चांद 28 फरवरी को दिख जाता है तो पहली तरावीह 28 फरवरी की रात होगी. पहला रोजा 1 मार्च (शनिवार) को होगा. अगर चांद 28 फरवरी को नहीं दिखता है. पहली तरावीह 1 मार्च की रात को होगी. पहला रोजा 2 मार्च (रविवार) को होगा.
भारत में रमजान का चांद जमीयत उलेमा-ए-हिंद और विभिन्न चांद कमेटियों द्वारा घोषित किया जाएगा. देशभर के अलग-अलग शहरों में धार्मिक विद्वान और इस्लामी समितियां खुले मैदानों, मस्जिदों और वेधशालाओं में चांद देखने की प्रक्रिया करेंगी.