Ramadan Moon Sighting 2020 Live Updates: सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज नहीं दिखा चांद, लोगों से कल चांद देखने को कहा गया

Ramadan Moon Sighting 2020 Live Updates

22 Apr, 21:50 (IST)

सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में आज नहीं दिखा चांद, लोगों से कल चांद देखने को कहा गया

22 Apr, 21:00 (IST)

केरल में आज चांद नहीं दिखा, जिसके बाद वहां पर शुक्रवार से रोजा शुरू होगा.

22 Apr, 19:28 (IST)

महज कुछ ही देर में 29 वीं हिलाल क्रीसेंट को लेकर मक्का मस्जिद की तरफ से बयान आने वाला है. पाठकों से निवेदन है कि तेज लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें.

22 Apr, 18:56 (IST)

जानकारी के अनुसार ग्रैंड मक्का मस्जिद नमाज़-ए-मग़रिब या शाम की नमाज़ के बाद हिलाल क्रीसेंट को लेकर घोषणा कर सकती है. लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.


रियाद. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. इसी बीच इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र महीने की शुरुआत होने वाली है. कोरोना को लेकर जो हालात हैं उसे देखते हुए भारत सहित विश्व के लगभग सभी देशों में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. हालांकि इस बार रमजान (Ramadan 2020) के दौरान रोजेदार मस्जिदों या पब्लिक प्लेस पर नमाज अदा नहीं कर सकेंगे और न ही इफ्तार पार्टी का आयोजन कर पाएंगे. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि केरल, सऊदी अरब (Saudi Arabia), बहरीन (Bahrain) और कतर (Qatar) में मुसलमान कल चाँद देख सकेंगे. चांद दिखने के साथ ही रमजान 2020 की शुरुआत हो जाएगी.

बता दें कि अगर सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में कल चांद दिखाई दिया तो रमजान 23 अप्रैल से यहां शुरू होगी. लेकिन अगर चांद कल नहीं दिखाई दिया तो रमजान 24 अप्रैल से शुरू होगा. केएसए, कतर और बहरीन में रहने वाले मुसलमान 22 अप्रैल को 29 वें शाबान का निरीक्षण करेंगे. यदि 22 अप्रैल को यहां चांद दिखा तो रमजान 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. लेकिन चांद नहीं दिखा तो रमजान 24 अप्रैल से शुरू होगी. इसके साथ शाबान 30 दिन पूरा करेगा. यह भी पढ़े-Ramadan Mubarak 2020 Wishes: अल्लाह की इबादत का पाक महीना है रमजान, इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Message, GIF Greetings, Photo SMS और Wallpapers के जरिए दें मुबारकबाद

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सभी से रमजान के समय अपने घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. रमजान के पाक महीने में मुस्लिम भाई 29 या 30 दिन रोजे रखते हैं. साथ ही पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं. वहीं इस्लामिक चंद्र कैलेंडर की मानें तो आज सऊदी अरब, ट्यूनीशिया, मिस्र, कतर और बहरीन में शाबान महीने की 29 वीं तारीख है.

Share Now

\