Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहरों में आज इफ्तार का समय कितने बजे हैं, जानें कल 25 मार्च का सहरी का टाइम

रमजान के पाक महीने का आज 23वां रोजा है. एक हफ्ते बाद यह पाक महीना लोगों के बीच से चला जायेगा. रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास होता है, जिसमें लोग सुबह सहरी करते हैं और शाम को सूरज ढलने के बाद इफ्तार करते हैं. इफ्तार के बाद लोग मगरीब की नमाज अदा करते हैं.

Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहरों में आज इफ्तार का समय कितने बजे हैं, जानें कल 25 मार्च का सहरी का टाइम
(Photo Credits AI)

 Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: रमजान के पाक महीने का आज 23वां रोजा है. एक हफ्ते बाद यह पाक महीना  लोगों के बीच से चला जायेगा. रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास होता है, जिसमें लोग सुबह सहरी करते हैं और शाम को सूरज ढलने के बाद इफ्तार करते हैं. इफ्तार के बाद लोग मगरीब की नमाज अदा करते हैं.

रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के साथ-साथ सहरी और इफ्तार का समय पर करना कुरान में गया है. जानते हैं कि आज दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समे त अन्य शहरों में आज (24 मार्च ) को कितने बजे इफ्तार की जाएगी और कितने बजे कल यानी 25 मार्च को सहरी है. यह भी पढ़े: Ramadan Eid Moon Sighting Date in India: भारत में 31 मार्च या 1 अप्रैल को कब मनाई जाएगी ईद? इस डेट को चांद देखने की होगी कोशिश

आज के इफ्तार और कल के सहरी के समय:

शहर आज इफ्तार का समय कल सहरी का समय
दिल्ली 6:36 PM 5:01 AM
मुंबई 6:53 PM 5:16 AM
लखनऊ 6:22 PM 4:29 AM
कोलकाता 5:50 PM 4:20 AM
चेन्नई 6:21 PM 4:49 AM
कानपूर 6:23 PM 4:45 AM

सऊदी अर्ब में आज रमजान का 24 वां रोजा

आज सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में रमज़ान का 24वां रोजा है. सऊदी अरब में 29 मार्च को ईद का चाँद देखने की कोशिश की जाएगी. यदि चाँद नजर आया, तो 30 मार्च को ईद की नमाज अदा की जाएगी. नहीं तो सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

भारत में कब मनाई जाएगी ईद

 

वहीं, अगर भारत में 30 मार्च को ईद का चांद नजर आता है, तो यहां 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. अगर चांद नहीं नजर आया तो भारत और अन्य पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान में ईद की नमाज 1 अप्रैल को अदा की जाएगी. भारत में रमजान का महीना 1 मार्च से शुरू हैं. चांद दिखने के अगले दिन यानी २ मार्च से रोजा शुरू है


संबंधित खबरें

India vs Bangladesh T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं भारत बनाम बांग्लादेश का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

अमेरिका के 50% टैरिफ पर भारत ने देर से क्यों दिया जवाब? राजनाथ सिंह ने बताई वजह

Pakistan vs Sri Lanka, Super Four Match 3 Asia Cup 2025 Preview: सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

India Next Match: एशिया कप 2025 में इस टीम के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां जानें भारत का अगला मैच कब और कहां खेला जाएगा; ये है सारी जानकारी

\