Ram Navami Messages 2021: ये हिंदी मैसेजेस WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, और GIF के जरिए भेजकर दें बधाई
रामनवमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

भगवान राम के जन्मदिन के अवसर पर रामनवमी (Ram Navami ) मनाया जाता है. इस साल रामनवमी का त्योहार 21 अप्रैल को पड़ रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल रामनवमी चैत्र महीने के नौवें दिन मनाया जाता है. राम अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के पहले पुत्र हैं और माना जाता है कि वे हिंदू भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान राम का जन्म सूर्यवंशी इक्ष्वाकु वंश में त्रेता युग में हुआ था. उन्हें भगवान विष्णु का सांतवां अवतार माना जाता है, इसलिए रामनवमी दिन पूरे देश में हिंदुओं के बीच धार्मिक रूप से मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2020 Wishes: राम नवमी पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

चूंकि राम का जन्म मध्यमा काल के दौरान हुआ था, जो लगभग 2 घन्टे 24 मिनट तक रहता है. इसलिए यह समय अनुष्ठान और पूजा पाठ के लिए शुभ होता है. इस दिन रामनवमी पूजा आप सुबह 11:02 से दोपहर 1:38 तक कर सकते हैं. इस दिन भक्त भगवान राम के बाल स्वरुप की पूजा करते हैं. चूंकि अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए देश के कोने-कोने से भक्त यहां उनके दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दिन भक्त उपवास रखकर और राम कथा का पाठ इस शुभ दिन मनाते हैं. रामनवमी पर लोग एक दूसरे को मैसेजेस और विशेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, आप भी नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेजकर अपने प्रियजनों को रामनवमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. राम रोम-रोम में हैं

राम हर घर-आंगन में हैं

मन से रावण जो निकाले

राम उसके मन में हैं

रामनवमी की शुभकामनाएं

रामनवमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

2. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम

मैं तुमसे क्या मांगू

ओ जगत के स्वामी

ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू

रामनवमी की शुभकामनाएं

रामनवमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

3. जिनके मन में हैं श्री राम

भाग्य में उसके है वैकुण्ठ धाम

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका है कल्याण

श्रीराम के जन्‍मोत्‍सव की शुभकामनाएं

रामनवमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

4. मेरे प्रभु राम

जिनका अयोध्या है धाम

रघुनंदन जो करते पूरे काज

आप सबको राम नवमी की शुभकामनाएं

रामनवमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

5. राम नवमी के इस पावन पर्व पर

आप और आपके परिवार को

श्रीराम जन्‍मोत्‍सव की शुभकामनाएं

रामनवमी की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

रामनवमी के दिन कुछ लोग सरयू नदी में डुबकी लगाते हैं, जो अयोध्या के तट पर स्थित है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र जल में स्नान करना शुभ माना जाता है. दूसरी ओर, कुछ श्रद्धालु और उपासक भगवान राम को पालने में रखकर झूला झुलाते हैं. तो कुछ लोग इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को वस्त्र भेंट करते हैं.