Ram Navami 2024: अयोध्या में रामनवमी को लेकर दर्शन के लिए खास इंतजाम, श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी
रामनवमी (17 अप्रैल) पर अयोध्या में राम भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रस्ट की तरफ से सुबह 3.30 बजे से ही श्रद्धालुओं के लाइन में लगने का इंतजाम किया जाएगा.
Ram Navami 2024: रामनवमी (17 अप्रैल) पर अयोध्या में राम भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रस्ट की तरफ से सुबह 3.30 बजे से ही श्रद्धालुओं के लाइन में लगने का इंतजाम किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने कुछ नई व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दर्शन मार्ग पर यात्री सुविधा केंद्र और रेल आरक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. रामनवमी पर ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3.30 बजे से श्रद्धालुओं के लाइन में लगने का इंतजाम किया जा रहा है.
सभी प्रकार के विशिष्ट पास, दर्शन-आरती आदि की बुकिंग को पहले ही रद्द किया जा चुका है। सभी को एक ही मार्ग से जाना होगा.दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से रात 11 बजे तक चलेगा. चार बार लगने वाले भोग को लेकर केवल पांच-पांच मिनट के लिए दर्शन बंद रहेंगे. उन्होंने प्रोटोकॉल के साथ आने वाले वीआईपी से 19 अप्रैल के बाद ही दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है. यह भी पढ़े: Ram Navami 2024: इस वर्ष कब मनाई जाएगी रामनवमी 17 या 18 अप्रैल को? जानें सही तिथि, विशेष शुभ योग, मंत्र, मुहूर्त, पूजा-विधि एवं सेलिब्रेशन आदि!
राम जन्मोत्सव को लेकर राममंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। राम जन्मोत्सव का प्रसारण तकरीबन 300 बड़ी एलईडी स्क्रीन से किया जाएगा। परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए दर्शनार्थियों से मोबाइल साथ नहीं लाने का अनुरोध किया गया है.
रामजन्मभूमि पथ पर 80 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पथ पर करीब 50 स्थानों पर वॉटर कूलर भी स्थापित कराए जा रहे हैं.