Ram Navami 2022 Wishes: हैप्पी राम नवमी! इन हिंदी WhatsApp Messages, GIF Greetings, Quotes, SMS के जरिए दें बधाई

राम नवमी 2023 (Photo Credits: File Image)

Ram Navami 2022 Wishes in Hindi: आज (30 मार्च 2023) देशभर में राम नवमी (Ram Navami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है और इसी दिन चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का समापन भी होता है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, चैत्र शुक्ल नवमी के दिन ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने श्रीराम (Shri Ram) के रूप में सातवां अवतार लिया था. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, त्रेतायुग में लंकापति रावण (Ravan)  के अत्याचारों को समाप्त करने और धर्म की फिर से स्थापना करने के लिए श्रीहरि ने मृत्यु लोक पर श्रीराम के रूप में अवतार लिया था. उनका जन्म रानी कौशल्या की कोख से राजा दशरथ के घर हुआ था.

भगवान राम का जन्म धरती पर राक्षसों और आसुरी प्रवृत्तियों का विनाश करने के लिए हुआ था. उन्होंने आगे चलकर रावण का अंत करके अधर्म पर धर्म की स्थापना की. राम नवमी यानी राम जन्मोत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस के जरिए अपनों से हैप्पी राम नवमी कह सकते हैं.

1- मंगल भवन अमंगल हारी,

द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,

राम सिया राम, सिया राम,

जय जय राम...

हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2023 (Photo Credits: File Image)

2- अयोध्या के वासी राम,

रघुकुल के कहलाए राम,

पुरुषो में हैं उत्तम श्रीराम,

सदा जपो श्रीराम का नाम.

हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2023 (Photo Credits: File Image)

3- राम नवमी है आज,

बड़ा पावन दिन है आज,

लो मिलकर एक वचन आज,

ना करेंगे किसी को दुखी कभी,

तो हो जाए पूरा जीवन आबाद.

हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2023 (Photo Credits: File Image)

4- राम नवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,

बुराइयों से लड़ने के लिए,

इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,

अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं.

हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2023 (Photo Credits: File Image)

5- राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुकून मिलता है,

जो भी जाता है श्रीराम के द्वारे,

उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

हैप्पी राम नवमी

राम नवमी 2023 (Photo Credits: File Image)

राम नवमी के त्योहार का हिंदू धर्म में काफी महत्व है, क्योंकि इस दिन जहां श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है तो वहीं इसी दिन चैत्र नवरात्रि का समापन भी होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ दान-पुण्य किया जाता है. इसके साथ ही तमाम राम मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. इस दिन भगवान राम के साथ-साथ माता सीता, लक्ष्मण और उनके परम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है.

Share Now

\