Raksha Bandhan 2021 Mehndi Design: हथेली पर मेंहदी रचाकर मनाएं भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन, देखें आसान और आकर्षक डिजाइन्स

रक्षा बंधन से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बना लिया था, इसलिए इस पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन बहनें सजती-संवरती और अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं, क्योंकि मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाएं.

रक्षा बंधन स्पेशल मेहंदी (Photo Credits: Instagram)

Raksha Bandhan 2021 Mehndi Design: इस साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पर्व 22 अगस्त को मनाया जा रहा है. हर साल भाई-बहन (Brother And Sisters) के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन को श्रावण मास की पूर्णिमा (Shravan Purnima) को मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं, जिसे हम राखी कहते हैं. भाई को राखी बांधकर बहन उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. रक्षा बंधन से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बना लिया था, इसलिए इस पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन बहनें सजती-संवरती और अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं, क्योंकि मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना जाता है.

भाई-बहन के स्नेह और अटूट बंधन के इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाएं, लेकिन अगर आप मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स की तलाश में हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं रक्षा बंधन स्पेशल मेहंदी के आसान और आकर्षक डिजाइन्स…

रक्षा बंधन स्पेशल मेहंदी

रक्षा बंधन ट्रेडिशन मेहंदी

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021 Mehndi Designs: रक्षा बंधन पर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं, देखें इंडियन, अरबी और राजस्थानी मेहंदी डिजाइन्स

आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

रक्षा बंधन 2021 खूबसूरत डिजाइन

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

दरअसल, सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और सावन पूर्णिमा इस महीने का आखिरी दिन है, इसलिए कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव को राखी बांधने से वे प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही इससे जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधी थी. भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा करते हुए उनकी लाज बचाई थी, इसलिए कहा जाता है कि इस दिन श्रीकृष्ण को राखी बांधने से वो अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.

Share Now

\