Raksha Bandhan 2021 DIY Rakhi Ideas: घर पर आसानी से उपलब्ध चीजों से बनाएं अपने भाई के लिए खूबसूरत राखी (Watch Video)
रक्षा बंधन पर भाई-बहन के लिए राखी चुनना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सबसे अच्छी राखी चुनना काफी कठिन होता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं घर पर आसानी से राखी बनाने के कुछ डीआईवाई आइडियाज, जिनकी मदद से आप घर पर आसानी से उपलब्ध चीजों की मदद से राखी बना सकते हैं.
Raksha Bandhan 2021 DIY Rakhi Ideas: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन (Brother and Sister) के प्यार और अटूट रिश्ते का पावन पर्व है. इस साल रक्षा बंधन का पर्व 22 अगस्त 2021 (रविवार) को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलकर करके उनकी आरती उतारती हैं और फिर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं. अपने भाई को राखी बांधकर बहनें उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, बदले में भाई भी अपनी बहन को उपहार देकर, जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है. रक्षा बंधन का पर्व मनाने के लिए बहनें कई दिन पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं और अपने भाई के लिए सुंदर राखी खरीदती हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर आप अपने हाथों से घर पर राखी बनाएं तो इससे बेहतर और भला क्या हो सकता है?
दरअसल, रक्षा बंधन पर भाई-बहन के लिए राखी चुनना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सबसे अच्छी राखी चुनना काफी कठिन होता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं घर पर आसानी से राखी बनाने के कुछ डीआईवाई आइडियाज, जिनकी मदद से आप घर पर आसानी से उपलब्ध चीजों की मदद से राखी बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: कब है रक्षा बंधन? इस वर्ष भद्राकाल से मुक्त होकर बहनें बांधेंगी भाई को राखी! जानें कौन है भद्रा? और इस काल में क्यों नहीं किये जाते शुभ कार्य?
ऊन से बनाएं खूबसूरत राखी
रेशम के धागे से बनाएं राखी
क्विक राखी आइडिया
घर पर उपलब्ध चीजों से बनाएं राखी
भाई के लिए खूबसूरत राखी आइडिया
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई भाई-बहन रक्षा बंधन के खास अवसर पर एक-दूसरे से मिलने में असमर्थ हो सकते हैं, लेकिन वो लोग वाकई खुशनसीब हैं जिन्हें एक साथ रक्षा बंधन मनाने का मौका मिल रहा है. ऐसे में अपने भाई की कलाई पर अपने हाथों से बनी खूबसूरत राखी को बांधें, जिसमें आपका प्यार और आपकी कला दोनों की शामिल हो.