Rajasthan Day 2023 Wishes: राजस्थान दिवस की इन HD Images, Quotes, Wallpapers, GIF Greetings, WhatsApp Stickers के जरिए दें बधाई

देश के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित, राजस्थान एक समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और आकर्षक स्थलों का घर है. इस साल राजस्थान अपना 74वां स्थापना दिवस मना रहा है. राजस्थान दिवस के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, एचडी इमेजेस, कोट्स, वॉलपेपर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉट्सऐप स्टिकर्स को भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं.

राजस्थान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Rajasthan Day 2023 Wishes: हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) मनाया जाता है. बताया जाता है कि इस दिन जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर की रियासतों को मिलाकर राजस्थान (Rajasthan) का गठन किया गया था. इस राज्य को राजाओं की भूमि के तौर पर भी जाना जाता है. राजस्थान को पहले राजपुताना के नाम से जाना जाता था, लेकिन 30 मार्च 1949 को राजस्थान राज्य अस्तित्व में आया. जयपुर इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है, इसलिए इसे राज्य की राजधानी घोषित किया गया. साल 1949 में इसी दिन चार राज्य- जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और जैसलमेर राजस्थान के साथ जुड़ गए और इस तरह से राजस्थान राज्य की स्थापना हुई. ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, राजस्थान की उत्पत्ति 5000 साल पहले की है. राजस्थान में समृद्ध वास्तुशिल्प और सांस्कृतिक विरासत की अनूठी झलक देखने को मिलती है.

देश के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित, राजस्थान एक समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और आकर्षक स्थलों का घर है. इस साल राजस्थान अपना 74वां स्थापना दिवस मना रहा है. राजस्थान दिवस के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, एचडी इमेजेस, कोट्स, वॉलपेपर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉट्सऐप स्टिकर्स को भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं.

1- राजस्थान दिवस 2023

राजस्थान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- राजस्थान दिवस 2023

राजस्थान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- राजस्थान दिवस 2023

राजस्थान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- राजस्थान दिवस 2023

राजस्थान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- राजस्थान दिवस 2023

राजस्थान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि राजस्थान अपने राजसी और ऐतिहासिक किलो, महलों, लोक संगीत रेत के टीलो के लिए जाना जाता है. राजस्थान पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र भी है, इसलिए बड़ी तादात में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक राजस्थान घूमने के लिए आते हैं और पर्यटन राज्य सरकार के लिए प्रमुख आय स्रोतों में से एक है.

Share Now

\