Rabindranath Tagore Death Anniversary 2024: नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि, ममता बनर्जी, गडकरी, सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत आज नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि मना रहा है. नोबल पुरस्कार विजेता के पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सअन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

Rabindranath Tagore- File Photo

Rabindranath Tagore Death Anniversary 2024: भारत आज नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि मना रहा है. नोबल पुरस्कार विजेता के पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सअन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. यह भी पढ़े: Rabindranath Tagore Death Anniversary 2023: रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर ये WhatsApp Messages और Quotes भेजकर करें गुरुदेव को याद

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर, मैं हमारे जीवन के टैगोर को हार्दिक सम्मान और नमन करता हूँ. वह साल के हर दिन, हर पल हमें घेरे रहता है. उनका आदर्श ही हमारा मार्ग है.  वह हमारे मार्गदर्शक हैं.

ममता बनर्जी ने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी:

नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि

नोबल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, विश्वविख्यात कवि व साहित्यकार, भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, प्रख्यात समाज सुधारक, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! साहस तथा सौंदर्य, वेदना व वंदना समेत मानवीय भावनाओं के अनेक रंगों को समाहित किए आपका कालजयी रचना संसार साहित्य जगत की अमूल्य धरोहर है.

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि:

प्रह्लाद जोशी ने भी दी श्रद्धांजलि

केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रद्धांजलि:

 

रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861, कलकत्ता में हुआ था. जिन्हें एक कवि, लघु कथा लेखक, गीतकार, संगीतकार, नाटककार, निबंध लेखक और चित्रकार के तौर पर युग पुरुष का दर्जा हासिल है. जन्म के करीब 80 साल की उम्र में आज के दिन यानी 7 अगस्त, 1941 को उनका निधन हुआ था.

Share Now

\