Kanwar Yatra 2024: पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ियों के धोए पैर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
Photo Credit: X

Kanwar Yatra 2024:  श्रावण का पवित्र महीना चल रहा है. बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं. इसी सिलसिले में सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार के दौरे पर थे. सीएम धामी हरिद्वार डामकोठी स्थित गंगा घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर दूसरे-दूसरे शहरों से आए शिव भक्तों और कांवड़ियों का सीएम धामी ने स्वागत किया. सीएम ने कांवड़ियों के पैर धोए और उन्हें माला पहनाई. सीएम ने उनका सम्मान करते हुए भेंट में गंगाजल भी दी.

इसके अलावा कावड़ियों पर हर की पौड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. यह आयोजन कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों के उत्साह और आस्था को और बढ़ाने के लिए किया गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हमारे यहां शिव भक्तों का आगमन हुआ है. हम देवभूमि में इनका स्वागत, अभिनंदन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी यात्रा सुखद और सुरक्षित हो. यह भी पढ़ें: Ration Scam: ED ने बंगाल में 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की

यहाँ देखें पोस्ट: 

उन्होंने कहा कि मैं सभी कांवड़ भक्तों से विनती करूंगा कि जो जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें. इससे उनकी यात्री भी सुरक्षित होगी और किसी अन्य को भी परेशानी भी न होगी. सीएम ने कांवड़ मेला में सहयोग के लिए अधिकारियों व स्वयं सेवा संगठनों के सदस्यों का धन्यवाद किया. कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा पर सीएम बोले कि यह हमारे लिए उत्सव जैसा माहौल होता है, इतनी तादाद में शिव भक्त यहां आते हैं और हम दिल खोलकर उनका स्वागत करते हैं. हम उनका अभिनंदन नहीं, स्वयं का अभिनंदन कर रहे हैं.