Propose Day 2019: प्रपोज डे पर पार्टनर से कहना चाहते हैं दिल की बात, लेकिन लगता है डर तो आपके बेहद काम आएंगे ये 7 आइडियाज

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे होता है. यह उन लोगों के लिए बेहद खास दिन होता है जो किसी से पहली बार अपने दिल की बात बताकर उन्हें प्रपोज करने की सोचते हैं. इस दिन यंग कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं और प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं.

प्रपोज डे 2019 (File Image)

Propose Day 2019: 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) का काउंट डाउन शुरु हो चुका है, क्योंकि आज वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)  का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है. हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है और 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने दिल की बात पार्टनर (Partner) से कहते हैं. इस दिन लोग प्यार में जीने-मरने की कसमें खाते हैं, जबकि कई ऐसे भी हैं जो प्रपोज डे पर किसी से अपने प्यार का इजहार करने की सोचते तो हैं, लेकिन उनके दिल की बात जुबां तक आकर रुक जाती है.

आज यानी शुक्रवार को प्रपोज डे है, ऐसे में अगर आप किसी से अपने दिल का हाल बयां करने या फिर उन्हें प्रपोज करने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि किस तरह से उनसे प्यार का इजहार किया जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं 7 बेस्ट आइडियाज, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं.

1- पार्टनर को दें सरप्राइज

अगर आप अब तक पार्टनर से अपने दिल की बात नहीं कह पाए हैं तो प्रपोज डे पर आप उनसे अपने प्यार का इजहार कर दीजिए. इस दिन आप अपनी पार्टनर को कोई प्यारा सा सरप्राइज देकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Rose Day 2019: रोज डे पर अगर आप देंगे इस रंग का गुलाब तो लड़की फौरन आपके प्यार को दे देगी हरी झंडी

2- उन्हें कहीं घूमाने ले जाएं

प्रपोज डे के दिन अगर आप खास अंदाज में पार्टनर से दिल की बात कहेंगे तो वो ना नहीं कर पाएगी. इस दिन आप पार्टनर को कहीं घूमाने ले जा सकते हैं और घूमाने के बहाने उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं.

3- मूवी डेट पर कहें दिल की बात

अगर आपकी पार्टनर फिल्म देखने की शौकीन है तो इस प्रपोज डे आप उसके साथ मूवी डेट प्लान कर सकते हैं. इस दौरान आप उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ जीवनभर साथ निभाने वाले सवाल पूछ सकते हैं या फिर उनके जवाब दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Kiss Day 2019: परफेक्ट किसिंग से बनाए 'किस डे' को बेहद खास, आपके बहुत काम आ सकते हैं ये 6 टिप्स

4- लॉन्ग ड्राइव है अच्छा बहाना

लॉन्ग ड्राइव पर जाना भला किसे पसंद नहीं आता है और जब कोई खास साथ हो तो लॉन्ग ड्राइव का मजा ही कुछ और होता है. प्रपोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और रोमांटिक माहौल बनाकर उनसे अपने दिल की बात कहते हुए प्रपोज कर सकते हैं.

5- घबराएं नहीं, दिल की बात बताएं

अगर आपको अपनी दोस्त से ही प्यार हो गया है और आप उसे प्रपोज करने से घबरा रहे हैं तो ऐसा मत कीजिए. एक दोस्त ही दूसरे दोस्त के दिल की बात को अच्छी तरह से समझता है, इसलिए बिना घबराए प्रपोज डे पर उनसे दिल की बात कर दीजिए, यकीन मानिए कुछ न कुछ अच्छा ही होगा.

6- पार्टनर को करें इंप्रेस

अगर आप किसी को पसंद करते हैं या फिर उससे प्यार करते हैं तो उन्हें इंप्रेस करना बेहद जरूरी है. अगर आप किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो उन्हें इंप्रेस करें और प्रपोज डे पर उनसे अपने दिल की बात कह दें. अगर पार्टनर आपसे प्रभावित है तो वो आपके प्यार को ठुकरा नहीं पाएगा. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट

7- सोशल मीडिया का लें सहारा

आज के इस डिजिटल दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और यह अपनी भावनाओं को व्यक्ति करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म भी है. प्रपोज डे पर अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो अपनी फिलिंग्स को जाहिर करने के लिए वीडियो या तस्वीर शेयर कर सकते हैं. इस तरीके से आपका पार्टनर आपके दिल की बात अच्छी तरह से समझ जाएगा.

Share Now

\