Promise Day 2023 Messages: हैप्पी प्रॉमिस डे! इन हिंदी Shayaris, Facebook Greetings, WhatsApp Wishes के जरिए करें प्यार का खूबसूरत वादा
प्रॉमिस डे 2023 (Photo Credits: File Image)

Promise Day 2023 Messages in Hindi: दुनिया भर में प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) मनाया जा रहा है और आज यानी 11 फरवरी को कपल्स प्रॉमिस डे (Promise Day) मना रहे हैं. दरअसल, किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) में वादे का काफी महत्व होता है, इसलिए जो कपल्स प्यार में होते हैं वो एक-दूसरे से प्यार का न सिर्फ वादा करते हैं, बल्कि जिंदगी भर साथ निभाने का प्रॉमिस भी करते हैं, इसलिए हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) मनाया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले अपने पार्टनर के सामने प्यार की कसमें खाते हैं और यह एहसास दिलाते हैं कि वो एक-दूसरे के साथ अपनी जिंदगी गुजारना चाहते हैं. अगर आप पहले से ही किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं या फिर पहली बार अपने क्रश के साथ वैलेंटाइन मना रहे हैं तो इस प्रॉमिस डे आप उनसे प्यार का खूबसूरत वादा करके अपने रिलेशनशिप को मजबूत बना सकते हैं.

बेशक, पार्टनर को रिझाने और अपना हाल-ए-दिल बयां करने के लिए अधिकांश लोग खूबसूरत तोहफों की मदद लेते हैं, लेकिन अगर शायराना अंदाज में प्यार भरे संदेशों के जरिए अपने प्यार से वादा किया जाए तो उसकी बात ही कुछ निराली होती है. आप इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज के जरिए अपने पार्टनर से प्यार का खूबसूरत वादा कर सकते हैं.

1-  सुना है वो जाते हुए कह गए कि,

अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,

कोई कह दो उनसे कि वो वादा करें,

हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे.

हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे 2023 (Photo Credits: File Image)

2- ना करते तुम कोई वादा पूरा,

ना करते कोई इरादा पूरा,

साथ निभाने की बात करते हो,

पहले प्यार तो कर लो पूरा,

ये वादा है मेरा तुमसे आज,

छोड़ेंगे ना कभी साथ तुम्हारा.

हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे 2023 (Photo Credits: File Image)

3- हर पल प्यार का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,

ना चाहेंगे तुम्हें सिर्फ उम्र भर के लिए,

कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे.

हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे 2023 (Photo Credits: File Image)

4- बातों-बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,

लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो.

हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे 2023 (Photo Credits: File Image)

5- सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,

ना करेंगे किसी से कोई वादा,

पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा,

कि करना पड़ा दोस्ती का वादा.

हैप्पी प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे मनाए जाने के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. आप अपने पार्टनर से इस दिन वादा कर सकते है कि वो जैसे हैं आप उन्हें वैसे ही प्यार करेंगे और जिंदगी भर उनका साथ देंगे. हर हालात में एक-दूसरे का साथ निभाएंगे. इस तरह के वादों से आप अपने पार्टनर से अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.