Onam 2021 Pookalam Rangoli Designs: ओणम पर अपने घर के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाएं, देखें फूलों वाली सुंदर और आसान डिजाइन
ओणम के दौरान अगर आप किसी मलयाली के घर जाएं तो आपको उनके घर के द्वार पर फूलों से बनी रंगोली जरूर देखने को मिलेगी. दरअसल, फूलों से बनी रंगोली को पुकलम कहते हैं, जिसे केरल में ओणम के दस दिवसीय त्योहार के दौरान बनाया जाता है.
Onam 2021 Pookalam Rangoli Designs: ओणम (Onam) के दौरान अगर आप किसी मलयाली (Malayalee) के घर जाएं तो आपको उनके घर के द्वार पर फूलों से बनी रंगोली जरूर देखने को मिलेगी. दरअसल, फूलों से बनी रंगोली को पुकलम (Pookalam) कहते हैं, जिसे केरल में ओणम के दस दिवसीय त्योहार के दौरान बनाया जाता है. पुकलम या पुकुलम दो शब्दों से मिलकर बना है. पू यानी फूल और कोलम यानी रंगोली. केरलवासी इन डिजाइनों को ताजे फूलों और पंखुड़ियों से बनाते हैं. इस साल ओणम का पर्व 12 अगस्त से शुरु हुआ है, जिसका समापन थिरुओणम (Thiruvonam) के साथ 21 अगस्त को खत्म होगा. ऐसे में इस पर्व को मनाने के लिए लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर फूलों से रंगोली (Floral Rangoli) बनाते हैं.
ओणम केरल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, जहां लोग राजा महाबली की वापसी का जश्न मनाते हैं. यहां रंगोली को महाबली के स्वागत करने के सबसे आवश्यक चीजों में से एक माना जाता है. फूलों द्वारा बनाए गए डिजाइन देवताओं को समर्पित हैं. ऐसे में ओणम के पर्व को मनाने के लिए हम कुछ अनोखी, आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं.
त्वरित ओणम पुकलम डिजाइन
ओणम पुकलम डिजाइन
फूलों वाली खूबसूरत रंगोली
खूबसूरत रंगोली डिजाइन
आकर्षक रंगोली डिजाइन
गौरतलब है कि फूलों और पंखुड़ियों का इस्तेमाल करके आप खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं और इससे अपने घर के मुख्य द्वार की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं. बस फिर देर किस बात की इन मनमोहक डिजाइन्स में से आप अपनी पसंद के अनुसार कोई डिजाइन ट्राई कर सकते हैं.