Diwali 2023 Office Rangoli Designs: अपने ऑफिस के प्रवेश द्वार और परिसर को फूलों की रंगोली से सजाएं, देखें खूबसूरत डिजाइन्स

इस दिवाली अपने दफ्तर के प्रवेश द्वार और परिसर को डेकोरेट करने के साथ ही खूबसूरत रंगोली से सजाएं. इस खास अवसर के लिए हम लेकर आए हैं फूलों वाली खूबसूरत रंगोली के डिजाइन्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.

दिवाली 2023 रंगोली डिजाइन्स (Photo Credits: File Image)

Office Rangoli Designs for Diwali 2023 Decorations: पांच दिवसीय दिवाली (Diwali) जगमगाते दीयो का एक ऐसा त्योहार है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं. बाजार भी रंग-बिरंगी लाइट्स, दीये, रंगोली के कलर्स, लालटेन, तोरण, मिठाइयां इत्यादि से सज जाते हैं. कई दिन पहले से घरों की साफ-सफाई और सजावट (Diwali Decorations) शुरु हो जाती है. हालांकि दिवाली के लिए डेकोरेशन सिर्फ लोगों के घरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दफ्तरों को भी खास तरीके से सजाया जाता है. दिवाली पर घरों के साथ-साथ तमाम दफ्तरों और परिसरों को रंग-बिरंगी लाइटों, तोरण, दीयो की रोशनी और रंगोली (Rangoli) से सजाया जाता है. ऐसे में इंटरनेट पर भी दिवाली रंगोली के लिए लोग डिजाइन्स की तलाश में जुट जाते हैं. इस दिवाली अपने दफ्तर के प्रवेश द्वार और परिसर को डेकोरेट करने के साथ ही खूबसूरत रंगोली से सजाएं. इस खास अवसर के लिए हम लेकर आए हैं फूलों वाली खूबसूरत रंगोली के डिजाइन्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.

रंगोली एक पारंपरिक कला है, जिसकी उत्पत्ति भारतीय उपमहाद्वीप में हुई थी. किसी भी खास अवसर या पर्व पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. त्योहार के दौरान देवी-देवताओं के स्वागत के लिए घर या कार्यालय के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. दिवाली पर धन-ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए खूबसूरत रंगोली बनाई जाती है. ये रंगोली चावल के आटे, फूलों, रंगीन कलर्स से बनाई जा सकती है.

दिवाली के लिए गेंदे के फूलों वाली रंगोली

गेंदे के फूलों वाली रंगोली (Photo Credits: Nitu Agrawal, Poonam Borkar YouTube)

दिवाली के लिए खूबसूरत रंगोली

रंगोली डिजाइन (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Office Bay Decoration Ideas: तोरण से लेकर रंग-बिरंगी लाइट्स तक, इन चीजों से दिवाली सेलिब्रेशन के लिए खूबसूरती से सजाएं अपना ऑफिस

दिवाली के लिए सिंपल फूलों वाली रंगोली

दिवाली के लिए रंगों वाली आसान रंगोली

गौरतलब है कि इस साल पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत 10 नवंबर 2023 को धनतेरस से हो रही है, जबकि दीपावली का मुख्य पर्व यानी लक्ष्मी पूजन इस साल 12 नवंबर 2023 को है. इस पांच दिवसीय दिवाली पर्व का समापन भाईदूज के साथ होता है. अगर आप घर के साथ-साथ ऑफिस में दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं तो इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए दफ्तर के प्रवेश द्वार और परिसर को रंगोली के इन डिजाइन्स से सजाया जा सकता है.

Share Now

Tags

Chinese Lantern Choti Diwali Decorations for Office Deepavali Deepavali 2023 deepawali Deepawali 2023 diwali Diwali 2023 Diwali 2023 Date Diwali 2023 Dates Diwali 2023 Office Bay Decorations Diwali 2023 Office Decorations Diwali 2023 Office Rangoli Designs Diwali 2023 Puja Vidhi Diwali 2023 Rangoli Diwali 2023 Rangoli Designs Diwali 2023 Rangoli Ideas Diwali decorations Diwali Flower Rangoli Diwali Greetings Diwali History Diwali images Diwali Lakshmi Puja Diwali Lakshmi Puja 2023 Diwali Lakshmi Puja Rituals Diwali Office Bay Decorations Diwali Office Decorations Diwali Rangoli Diwali Rangoli Designs Diwali Rangoli Designs With Flowers Diwali Rangoli Ideas Diwali Rangoli With Marigold Flowers Diwali Significance Diya festivals and events Happy Diwali Wishes Lakshmi Puja Paper Lantern Toran कार्यालय के लिए सजावट चीनी लालटेन छोटी दिवाली तोरण दिवाली दिवाली 2023 दिवाली 2023 ऑफिस बे डेकोरेशन दिवाली 2023 कार्यालय सजावट दिवाली 2023 तिथि दिवाली 2023 तिथियां दिवाली 2023 पूजा विधि दिवाली 2023 रंगोली दिवाली 2023 रंगोली आइडियाज दिवाली 2023 रंगोली डिजाइन्स दिवाली इतिहास दिवाली ऑफिस बे सजावट दिवाली का महत्व दिवाली कार्यालय सजावट दिवाली की शुभकामनाएं दिवाली छवियां दिवाली फूलों वाली रंगोली दिवाली रंगोली दिवाली रंगोली गेंदे के फूलों के साथ दिवाली रंगोली डिजाइन दिवाली रंगोली डिजाइन फूलों के साथ दिवाली रंगोली डिजाइन्स दिवाली रंगोली विचार दिवाली लक्ष्मी पूजा दिवाली लक्ष्मी पूजा 2023 दिवाली लक्ष्मी पूजा अनुष्ठान दिवाली शुभकामनाएं दिवाली सजावट दीपावली दीपावली 2023 दीया पेपर लालटेन लक्ष्मी पूजा

\