Happy Navratri 2018: नवरात्रि के 9 खास भोग, जानें किस दिन क्या अर्पित करने से प्रसन्न होती हैं मां
नवरात्रि में हर दिन अलग-अलग भोग अर्पित करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों के सारे संकट हर लेती हैं. मां दुर्गा को अतिप्रिय विशेष भोग चढ़ाने से भक्तों को निरोगी जीवन, सफलता, सुख-संपत्ति और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की उपासना करते हैं. नवरात्रि के पावन पर्व का हिंदू धर्म में काफी महत्व बताया गया है. नवरात्रि के यानी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना का पर्व. नौ दिनों तक मनाई जाने वाली नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए नौ प्रकार के विशेष भोग अर्पित किए जाते हैं. नवरात्रि में हर दिन अलग-अलग भोग अर्पित करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों के सारे संकट हर लेती हैं. मां दुर्गा को अतिप्रिय विशेष भोग चढ़ाने से भक्तों को निरोगी जीवन, सफलता, सुख-संपत्ति और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है ऐसे में अगर आप भी नौ दिनों तक मां दुर्गा की उपासना करने वाले हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं माता रानी को प्रिय 9 विशेष भोग, जिन्हें अर्पित करने से आपके सारे कष्ट दूर होंगे और माता रानी प्रसन्न होंगी.
नवरात्री के नौ दिन नौ विशेष भोग
चलिए जानते हैं किन दिन माता रानी के किस स्वरूप को कौन सा भोग चढ़ाना चाहिए. यह भी पढ़ें: Happy Navratri 2018: नवरात्रि में करें मां दुर्गा के इन नौ स्वरूपों की आराधना, समस्त कामनाओं की होगी पूर्ति
1- पहले दिन लगाएं घी का भोग
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि गाय के शुद्ध घी का भोग लगाने से शरीर निरोगी रहता है.
2- दूसरे दिन लगाएं शक्कर का भोग
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. उन्हें शक्कर बेहद प्रिय है इसलिए इस दिन उन्हें शक्कर का भोग लगाना चाहिए. कहा जाता है कि इससे भक्तों की आयु बढ़ती है.
3- तीसरे दिन लगाएं दूध का भोग
नवरात्रि के तीसरे दिन दूध या दूध से बनी मिठाई या फिर खीर का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. नवरात्रि का तीसरा दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा को समर्पित होता है और इस दिन दूध या दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से भक्तों को दुखों से मुक्ति मिलती है. यह भी पढ़ें: Happy Navratri 2018: बेहद शुभ माने जाते हैं नवरात्रि के ये नौ रंग, जिससे प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा
4- चौथे दिन लगाएं मालपुए का भोग
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की उपासना की जाती है. इस दिन उन्हें मालपुए का भोग लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जो भक्त मां कुष्मांडा को यह भोग चढ़ाता है उसकी बुद्धि का विकास होता है और उसकी निर्णय शक्ति बढ़ती है.
5- पांचवे दिन लगाएं केले का भोग
नवरात्रि के पांचवे दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की जाती है और केले के भोग से वो प्रसन्न होती हैं, इसलिए नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता को केले का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है.
6- छठे दिन लगाएं शहद का भोग
नवरात्री का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित होता है. इस दिन मां को शहद का भोग अर्पित करना चाहिए. कहा जाता है कि कात्यायनी देवी को शहद का भोग लगाने से लोगों का आकर्षण आपकी तरफ बढ़ता है. यह भी पढ़ें: Navratri 2018: 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
7- सातवें दिन लगाएं गुड़ का भोग
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना का दिन होता है. इस दिन गुड़ का भोग लगाने से मां बेहद प्रसन्न होती हैं और आकस्मिक आने वाले संकटों से भक्तों की रक्षा करती हैं.
8- आठवें दिन लगाएं नारियल का भोग
नवरात्रि का आठवां दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित होता है, इसलिए नवरात्रि के आठवें दिन उन्हें नारियल का भोग लगाना चाहिए. कहा जाता है कि इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
9- नौवें दिन लगाए तिल का भोग
नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और उन्हें तिल अतिप्रिय है. हालांकि इस तिथि को तिल के अलावा विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाएं जैसे- हलवा, चना, खीर और पूरी का भी भोग लगा सकते हैं. इससे मां भक्तों की अकाल मृत्यु के भय से रक्षा करती हैं.