Navratri Special Mehndi Design 2020: नवरात्रि के पावन अवसर पर लगाएं खुबसूरत और आकर्षक मेहंदी डिजाइन, देखे Photos और Videos
देशभर में नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. नवरात्रि में घटस्थापना यानी कलश स्थापना करने के समय महिलाएं पारंपरिक रूप से सजती संवरती हैं और इस खास मौके पर अपनी हाथों और पैरों में शानदार मेहंदी भी लगाती हैं. हम आपके लिए आज कुछ खास डिजाईन और टुटोरिअल लेकर कर आए हैं.
Navratri Special Mehndi Design 2020: देशभर में नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ स्वरूपों की पूजा-अचर्ना की जाती है. भक्त मां दुर्गा के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं. दरअसल, नवरात्रि (Navratri) के दौरान मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना करने के लिए भक्त कई दिन पहले ही पूजा की तैयारियां करने लगते हैं. इस साल 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 25 अक्टूबर को होगा. नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान से कलश स्थापना की जाती है और देवी दुर्गा का आह्वान किया जाता है. कई भक्त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं, जबकि कुछ लोग नवरात्रि के पहले और आखिरी दिन व्रत रखकर उनकी उपासना करते हैं.
नवरात्रि में घटस्थापना (Ghatsthapana) यानी कलश स्थापना करने के समय महिलाएं पारंपरिक रूप से सजती संवरती हैं और इस खास मौके पर अपनी हाथों और पैरों में शानदार मेहंदी (Mehndi) भी लगाती हैं. नवरात्रि के शुरू होते ही त्योहारों का मौसम शुरू हो जाएगा. नवरात्रि, करवाचौथ, दीवाली और भाई दूज के मौके पर महिलाएं और लड़कियां मेहंदी के साथ अपना पूरा श्रृंगार करती हैं. कोरोना महामारी के कारण बाहर जा कर मेहंदी लगाना सुरक्षित नहीं है. तो ऐसे में अगर आप ऑनलाइन मेहंदी की डिजाईन सर्च कर रहे है तो हम आपके लिए आज कुछ खास डिजाईन और टुटोरिअल लेकर कर आए हैं.
नवरात्रि में सभी महिलाएं और लड़कियां पारंपरिक रूप से तैयार होती हैं, व्रत के लिए वह अपने आप को संवारती हैं और अपने हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं. मेहंदी लगाना प्राचीन समय से ही महिलाओं के बनाव-श्रृंगार का अहम हिस्सा रहा है. इससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होता है और मान्यता है कि मेहंदी का गहरा रंग उनके जीवन में प्यार को दर्शाता है. आजकल तो कोरोना वायरस की वजह से महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाने में कतरा रही हैं और खुद ही मेहंदी लगा रही हैं.
देखें मेहंदी की खास, आकर्षक और सुंदर डिजाइन-वीडियो
फुल हैण्ड मेहंदी डिजाइन
हथेली मेंहदी खुबसूरत डिजाइन-
बेक हैण्ड मेहंदी लेटेस्ट डिजाइन-
मेहंदी के इस खूबसूरत डिजाइन के बारे में आपका क्या ख्याल है?
फूल-पत्तियों वाला डिजाइन-
नवरात्रि स्पेशल मेहंदी डिजाइन बनाने के लिए देखें यह वीडियो-
आज ऑनलाइन मेहंदी डिजाइन का चलन है. अधिकतर महिलाएं फोटोज और वीडियो देख कर मेहंदी लगाना पसंद कर रही हैं. इस डिजाइन की मेहंदी लगाने से महिलाओं के हाथ भरे-भरे और खूबसूरत लगते हैं. जो महिलाएं सादी मेहंदी लगाती रही हैं, उनके लिए कोई समस्या नहीं है, लेकिन जो नए डिजाइन की मेहंदी से अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं, उन्हें ये डिजाइन जरूर देखना चाहिए.
अगर आप चाहतीं हैं कि मेहंदी का रंग गहरा हो तो आप इन ट्रिक्स और टिप्स की मदद से अपने मेहंदी की कलर को गहरा रंग दे सकती हैं. सबसे अच्छी तरकीब में से एक है नींबू और चीनी के मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद उस पर लगाना और मेहंदी को हटाने के तुरंत बाद अपने हाथों को ना धोएं. इसके अलावां आप अपने हाथों में सुगंधित/नारियल की तेल भी लगा सकती हैं.