National Youth Day 2021 Messages: हैप्पी नेशनल यूथ डे! प्रियजनों को भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, HD Images और Facebook Greetings
राष्ट्रीय युवा दिवस युवा शक्ति और तमाम युवाओं को समर्पित एक खास दिन है. इस दिन युवा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर आप भी अपने युवा साथियों और प्रियजनों को इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस और फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी नेशनल यूथ डे विश कर सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं.
National Youth Day 2021 Messages in Hindi: आज (12 जनवरी 2021) देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) मनाई जा रही है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस ) (National Youth Day) के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल, साल 1984 में पहली बार भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती यानी 12 जनवरी को नेशनल यूथ डे मनाने की घोषणा की थी. उसके अगले साल यानी 1985 में देश भर में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. स्वामी विवेकानंद एक महान समाज सुधारक, दार्शनिक और विचारक थे. उनके दर्शन, विचारों और आदर्शों को देश के युवाओं तक पहुंचाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है, ताकि सभी युवा इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकें.
राष्ट्रीय युवा दिवस युवा शक्ति और तमाम युवाओं को समर्पित एक खास दिन है. इस दिन युवा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर आप भी अपने युवा साथियों और प्रियजनों को इन मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस और फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी नेशनल यूथ डे विश कर सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं.
1- अपनी ऊर्जा, विचार और कर्म को सशक्त बनाएं,
क्योंकि यही आपके कल को परिभाषित करेगा,
और आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा.
हैप्पी नेशनल यूथ डे
2- राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है,
क्योंकि राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है.
देश की युवा शक्ति और युवा मस्तिष्क को सलाम.
हैप्पी नेशनल यूथ डे
3- युवा तो युवा हैं और उनकी कोई उम्र नहीं है,
युवाओं के पास अद्भुत ऊर्जा और उत्साह है,
उनमें परिवर्तन लाने की गजब की शक्ति है.
हैप्पी नेशनल यूथ डे
4- राष्ट्रीय युवा दिवस हमें याद दिलाता है कि,
हमें हमेशा युवा शक्ति को महत्व देना चाहिए,
क्योंकि युवा ही राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं.
हैप्पी नेशनल यूथ डे
5- युवाओं का कर्तव्य स्वयं,
अपने परिवार, समाज,
और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार होना है.
हैप्पी नेशनल यूथ डे
गौरतलब है कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है, ऐसे में यह दिवस और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस दिवस का मकसद युवाओं को प्रेरित करके देश के भविष्य को बेहतर बनाना है. इस दिन युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन, आदर्श और सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि युवाओं के भीतर छिपी ऊर्जा जागृत हो सके और वो देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें.