National Navy Day 2023 Messages: हैप्पी इंडियन नेवी डे! इन हिंदी Quotes, GIF Greetings, WhatsApp Stickers, Photo Wishes के जरिए करें नौसैनिकों को सलाम
सन 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग के दौरान 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे पर जवाबी कार्रवाई कर उसे तबाह कर दिया था, नौसेना की इस उपलब्धि की याद में इस दिवस को मनाया जाता है. इंडियन नेवी डे पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो विशेज के जरिए नौसैनिकों को सलाम कर सकते हैं.
National Navy Day 2023 Messages in Hindi: आज (4 दिसंबर 2023) भारतीय नौसेना दिवस यानी इंडियन नेवी डे (Indian Navy Day) मनाया जा रहा है, इसे राष्ट्रीय नौसेना दिवस (National Navy Day) भी कहा जाता है. नौसेना दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना की सालगिरह ही नहीं, बल्कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) को सही परिपेक्ष्य में देखने का भी खास दिन है. ज्ञात हो कि इस दिवस को सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan war) में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जीत के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. दरअसल, 3 दिसंबर को हमारे हवाई क्षेत्र और सीमा क्षेत्र पर पाकिस्तानी सेना ने हमला किया और इस हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत की. ऐसे में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तानी नौसेना के कराची मुख्यालय को निशाना बनाते हुए भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ (Operation Trident) शुरू किया गया था. भारतीय नौसेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई जहाज और ऑयल टैंकर पूरी तरह से तबाह हो गए थे.
सन 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग के दौरान 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे पर जवाबी कार्रवाई कर उसे तबाह कर दिया था, नौसेना की इस उपलब्धि की याद में इस दिवस को मनाया जाता है. इंडियन नेवी डे पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो विशेज के जरिए नौसैनिकों को सलाम कर सकते हैं.
1- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
हैप्पी इंडियन नेवी डे
2- लिख रहा हूं मैं अजांम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा,
मैं रहूं या ना रहूं, पर ये वादा है तुझसे मेरा,
कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा.
हैप्पी इंडियन नेवी डे
3- आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो मां खुशनसीब होती है,
जिनके बच्चो का बलिदान,
देश के काम आता है...
हैप्पी इंडियन नेवी डे
4- भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान.
भारत माता की जय!
हैप्पी इंडियन नेवी डे
5- ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर
हैप्पी इंडियन नेवी डे
गौरतलब है कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में पहली बार जहाज पर एंटी-शिप मिसाइल से हमला किया गया था. भारत के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई जहाज और तेल के टैंकर तबाह हो गए थे. ये भारत की रणनीति का ही नतीजा था कि पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं मिला और भारतीय नौसेना ने पाक की नापाक हरकत का करारा जवाब दिया था, इसलिए भारतीय नौसेना की की इस सफलता का जश्न मनाने के लिए हर साल 4 दिसंबर को इंडियन नेवी डे मनाया जाता है. नौसेना के इतिहास की बात करें तो इसकी स्थापना सन 1612 में हुई थी, लेकिन आजादी के बाद 1950 में फिर से इसका गठन किया गया और इसे भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी नाम दिया गया.