Narasimha Jayanti 2023 Messages in Hindi: जब-जब इस धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने अवतार लेकर अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना की है. इतना ही नहीं जब भी उनके भक्तों पर कोई संकट आता है तो वो उनकी रक्षा के लिए प्रकट भी होते हैं. भक्त और भगवान की एक ऐसी ही कथा, भक्त प्रह्लाद और श्रीहरि के नरसिंह अवतार (Narsingh Avatar) से जुड़ी है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अपने परम भक्त प्रह्लाद (Prahlad) की रक्षा करने के लिए स्वयं भगवान विष्णु ने वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को नरसिंह अवतार लिया था, इसलिए इस पावन तिथि पर हर साल नरसिंह जयंती (Narsingh Jayanti) मनाई जाती है, जिसे नरसिम्हा जयंती (Narasimha Jayanti) और नृसिंह जयंती के तौर पर भी जाना जाता है. इसी पावन तिथि पर भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध करके अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी. आज यानी 4 मई 2023 को उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है.
नरसिंह जयंती पर भगवान विष्णुण के इस अवतार की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि उनका यह रूप संकट आने पर अपने भक्तों की रक्षा करता है, इसलिए इस दिन पूजा करने से भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्रियजनों को नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- बैरागी बने तो छूटे जग,
संन्यासी बने तो छूटे तन,
नरसिंह से जो प्रेम हो जाए,
तो छूटे आत्मा के सब बंधन.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
2- भगवान नृसिंह का चिंतन सदा मन में रहे,
उनके चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे जीवन में दुख आए या सुख रहे,
होंठों पर सदा भगवान नरसिंह का नाम रहे.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
3- नरसिंह से ही सृष्टि है, उनसे ही शक्ति है,
अति आनंद तो सिर्फ नरसिंह की भक्ति में है,
भक्तों के बिना कुछ कहे वो सब समझ जाते हैं,
बस उनके चरणों में शीश झुकाने जरूरत है.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
4- जो कुछ तेरे दिल में है,
सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हल हाल पर,
भगवान नरसिंह की नजर हैं.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
5- जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या कश्ती में,
भीड़ में रहो या अकेले में,
सदा मस्त रहो नरसिंह की भक्ति में.
नरसिंह जयंती की शुभकामनाएं
नृसिंह जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होने के बाद भगवान नरसिम्हा की पूजा की जाती है. पूजन के लिए एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर इस पर भगवान नृसिंह और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की जाती है, फिर फल, फूल, पंचमेवा, कुमकुम, केसर, नारियल, अक्षत, पीतांबर, गंगाजल, धूप-दीप इत्यादि से विधिवत पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि नरसिंह भगवान की पूजा करने से भक्तों को विकट परिस्थितियों का सामना करने की ताकत मिलती है और उनके सभी कार्य सफल होते हैं.